Thamma Trailer: ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’, ‘स्त्री’ और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों वाले मैडॉक हॉरर कॉमेडी फिल्म यूनिवर्स की नई फिल्म ‘थम्मा’ जल्द आने वाली है। ‘थम्मा’ फिल्म का ट्रेलर आज, 26 सितंबर 2025 को रिलीज हो गया है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं और ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें थ्रिल भी देखने को मिलने वाला है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई के बांद्रा फोर्ट में आयोजित किया गया था, जिसमें श्रद्धा कपूर भी शामिल हुईं।
फिल्म की कहानी एक बेताल की दुनिया पर आधारित है, जिसमें आयुष्मान और रश्मिका की जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी विलेन के रोल में हैं, और परेश रावल भी फिल्म का हिस्सा हैं।
2 मिनट 54 सैकेंड के ट्रेलर में आयुष्मान और रश्मिका की जोड़ी को वैंपायर के रूप में दिखाया गया है, और इसमें हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का भी है। अब फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। ‘थम्मा’ में आयुष्मान खुराना ने जोए नाम के एक आम आदमी की भूमिका निभाई है, जो कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के कारण नवाजुद्दीन सिद्दीकी के रास्ते में आता है, जो एक बेताल है और मानवता के खिलाफ योजनाओं के कारण 1000 साल से कैद है।
मगर फिर आयुष्मान खुद बेताल बन जाते हैं और अब उसे रश्मिका मंदाना की मदद से इस नए लाइफस्टाइल के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश करते हैं। आम सा ये लड़का बेताल बनकर अपनी पावर का इस्तेमाल करता है और इसे एन्जॉय भी करने लगता है।
यह भी पढ़ें: ‘मैंने शर्त लगाई कि ये TB नहीं है’, अमिताभ बच्चन की को-एक्ट्रेस को दूसरी बार हुआ कैंसर, डॉक्टर्स के दावे भी हुए फैल
परेश रावल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं और आयुष्मान के पिता की भूमिका निभा रहे हैं। उनकी पूरी कहानी उनके बेटे को वापस सामान्य इंसान बनाने के बारे में है। आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित, ‘थम्मा’ 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।