हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्म ‘थामा’ ने कमाई के मोर्चे पर धमाल मचा दिया। दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद से फिल्म की दीवानगी लोगों के बीच लगातार बढ़ती जा रही है। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के साथ ‘थामा’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। खैर, आयुष्मान खुराना की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा ली है। आइए जानते हैं कि 10वें दिन मूवी की कमाई का क्या हाल रहा है।

बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर की लिस्ट में आयुष्मान खुराना का नाम शामिल किया जाता है। वह हर किरदार की जरूरत को बखूबी पूरा करना जानते हैं। हालिया रिलीज फिल्म में उन्होंने वैम्पायर के किरदार के जरिए लोगों के दिलों को जीत लिया। थामा के क्रेज की बदौलत हर्षवर्धन राणे की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ नहीं मिल पाई। खास बात है कि सिनेमा लवर्स को आयुष्मान और रश्मिका की जोड़ी काफी ज्यादा पसंद आई है।

थामा ने 10वें दिन मचाया धमाल

आदित्य सरपोतदार की निर्देशित थामा को ओपनिंग डे पर ही अच्छी शुरुआत मिली। पहले दिन मूवी के हिस्से में 24 करोड़ आए और इसके बाद भी लगातार दूसरे सप्ताह तक मूवी को दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ा। हिंदी सिनेमा की कई टॉप हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्मों की तरह ही थामा को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। 10वें दिन भी मूवी का क्रेज लोगों के बीच कम होता नजर नहीं आया।

यह भी पढ़ें: ‘अब सब खुला छोड़ दो…’ शाहरुख खान ने किंग पर दिया बड़ा अपडेट, बता दिया कैसी होगी फिल्म?

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष्मान खुराना की थामा ने 10वें दिन 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया। संभावना है कि वीकेंड पर एक बार फिर कमाई के आंकड़े में उछाल देखने को मिलेगा। कुल कमाई की बात करें, तो इस मूवी ने अभी तक 108.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, एक दीवाने की दीवानियत ने 10 दिनों के अंदर 55 करोड़ रुपये की कमाई की। साफतौर पर देखा जा सकता है कि दोनों मूवी की कमाई में बड़ा अंतर है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि हॉरर-कॉमेडी फिल्म थामा कितने करोड़ क्लब में अपनी जगह को आने वाले दिनों में बना पाएगी।