बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना हर तरह के किरदार बखूबी निभाने के लिए जाने जाते हैं। बड़े पर्दे पर उन्होंने हमेशा कुछ हटके किया है। इन दिनों वह अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘थामा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना न स्क्रीन शेयर की है। वैम्पायर बनकर आयुष्मान ने एक बार फिर लोगों के दिलों में खास जगह बना ली। कमाई के मोर्चे पर भी ‘थामा’ ने कई हालिया रिलीज फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

सिनेमा की दुनिया में मूवीज की सफलता का अंदाजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगाया जाता है। एक दीवाने की दीवानियत के साथ थामा का क्लैश हुआ। हालांकि, आदित्य सरपोतदार की फिल्म ने हर्षवर्धन राणे स्टारर मूवी को आसानी से पीछे छोड़ दिया। आइए जानते हैं कि आयुष्मान-रश्मिका की जोड़ी वाली मूवी ने नौ दिनों के अंदर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर ली है।

थामा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

किसी भी फिल्म के लिए 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेना एक बड़ी सफलता मानी जाती है। आयुष्मान खुराना की हालिया रिलीज फिल्म ने इस क्लब में एंट्री ले ली है। मैडॉक फिल्म्स की हालिया रिलीज को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और उसकी बदौलत मूवी कलेक्शन के मामले में लगातार धमाल मचा रही है।

यह भी पढ़ें: ‘पहले मुझे मार डालो’, पैसों के खातिर अरशद वारसी ने किया था इस फिल्म में काम, निर्देशक से कही थी ये बात

ओपनिंग डे पर ही थामा ने धमाकेदार शुरुआत की। पहले दिन फिल्म ने टिकट खिड़की पर 24 करोड़ की कमाई कर ली। इसके साथ ही, मूवी ने इस साल की कई बड़ी रिलीज को पीछे छोड़ दिया। स्त्री 2 के बाद थामा हिंदी सिनेमा की इकलौती ऐसी फिल्म है, जो रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर पा रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 9वें दिन भी शानदार कलेक्शन किया। मंगलवार को मूवी ने 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि, बुधवार को कमाई के आंकड़े में गिरावट देखने को मिली और फिल्म के हिस्से में 3.25 करोड़ की कमाई आई। कुल कलेक्शन की बात करें, तो थामा ने 9 दिनों के अंदर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट 104.60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड पर कमाई के आंकड़े में उछाल आया है या नहीं।