आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हालिया रिलीज हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ का जिक्र सिनेमा लवर्स के बीच खूब चल रहा है। वैम्पायर के रोल में एक्टर ने तारीफ के काबिल काम किया है। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई ‘थामा’ ने पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली। आइए जानते हैं कि 16वें दिन मूवी के कलेक्शन का क्या हाल रहा है।
आदित्य सरपोतदार की निर्देशित थामा का क्रेज रिलीज से पहले भी काफी देखने को मिला और सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद मूवी ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 24 करोड़ का कलेक्शन किया। खास बात है कि इसकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा हिंदी संस्करण का था। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिलता है और यह इन दिनों तमाम फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे रही है।
150 करोड़ से कितनी दूर है ‘थामा’ फिल्म?
स्त्री 2 के बाद हॉरर-कॉमेडी जॉनर की थामा को सबसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अगर आप इस तरह की फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो थिएटर्स में थामा को मिस ना करें। फिल्म की कमाई के मोर्चे पर बात करें, तो 16वें दिन भी थामा की कमाई को खराब नहीं बताया जा सकता है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को मूवी ने 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, 16 दिनों के अंदर फिल्म की टोटल कमाई 126.05 करोड़ हो गई। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड पर एक बार फिर से कमाई में उछाल आता है या नहीं।
यह भी पढ़ें: ‘विधवा का जीवन जी रही…’, पवन सिंह पर फूटा पत्नी ज्योति का गुस्सा, बोलीं- इतने सालों तक चुप रही
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ पर थामा शुरुआती दिनों में भारी पड़ती नजर आई, लेकिन बुधवार को दोनों की कमाई का आंकड़ा 2 करोड़ रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोमांटिक फिल्म को भी दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। वहीं, इसकी कुल कमाई 70.30 करोड़ हो गई है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी 100 करोड़ क्लब में कब तक एंट्री ले पाएगी।
