आयुष्मान खुराना की मोस्ट अवेटेड फिल्म थामा ने दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी। हॉरर-कॉमेडी जॉनर की इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच एक्साइटमेंट देखने को मिली। बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने ओपनिंग डे पर ही धमाल मचा दिया। 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद से मूवी ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। आइए जानते हैं कि फिल्म ने कुल पहले दिन कितने करोड़ की कमाई भारत में की।

मैडॉक फिल्म्स की ‘थामा’ की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। सिनेमा जगत में किसी भी फिल्म की सफलता का अंदाजा उसके कलेक्शन से लगाया जाता है। खासतौर पर पहले दिन की कमाई से इतना साफ हो जाता है कि मूवी कितने करोड़ क्लब में अपनी जगह बना पाएगी। आयुष्मान खुराना स्टारर थामा को अच्छी शुरुआत मिली और सिनेमा लवर्स के बीच फिल्म की चर्चा चल रही है। अगर आप फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले इसके ओपनिंग डे कलेक्शन को देख लें।

थामा फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

आयुष्मान खुराना हर किरदार की जरूरत को बखूबी निभाना जानते हैं। हाल ही में रिलीज हुई ज्यादातर फिल्मों से तुलना करें, तो आदित्य सरपोतदार की फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है। थामा में आयुष्मान ने वैम्पायर की भूमिका निभाई है और इस किरदार के जरिए उन्होंने फैंस को एक बार फिर अपने काम से इंप्रेस किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, थामा ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ का कलेक्शन किया है। संभावना है कि आने वाले दिनों में इसके कलेक्शन का आंकड़ा तेजी से बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने दिखाया बेटी दुआ का चेहरा, शेयर की दिवाली की खूबसूरत तस्वीरें

थामा मूवी की कहानी की बात करें, तो यह आयुष्मान खुराना के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। दरअसल, उनका किरदार वैम्पायर बन जाता है और रश्मिका मंदाना से प्यार कर बैठता है। लेकिन उनकी लव लाइफ में एक नहीं, अनेक चुनौतियां आती हैं। इस मूवी को बड़े पर्दे पर खूनी प्रेम कहानी के तौर पर पेश किया गया है। सिनेमा लवर्स हॉरर कॉमेडी जॉनर की मूवीज देखना ज्यादा पसंद करते हैं, और यही कारण है कि इस तरह की फिल्में देखने वाले थामा को देखने की सलाह दे रहे हैं।