थामा: ‘स्त्री’ के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की नई फिल्म का ऐलान, वैम्पायर बनेंगे आयुष्मान खुराना? रश्मिका मंदाना का खास रोल
मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी ब्रह्मांड में शामिल हो गए हैं। रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना मैडॉक की नई हॉरर-कॉमेडी, थामा में पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करने के लिए तैयार हैं।
दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने स्त्री, स्त्री 2, भेड़िया और मुंज्या जैसी हिट हॉरर-कॉमेडी फिल्में दी हैं। इस यूनिवर्स में अब आयुष्मान खुराना की एंट्री भी होने वाली है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के साथ मैडॉक ने जो नई हॉरर कॉमेडी का ऐलान किया है उसका नाम होगा थामा। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
मेकर्स ने थामा का मोशन पोस्टर रिलीज किया है। इसके साथ ही मेकर्स ने बताया है कि ये फिल्म दीपावली 2025 पर रिलीज होगी। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में होंगे। अफवाह है कि आयुष्मान फिल्म में वैम्पायर के रोल में है। स्त्री 2 के अंत में
न केवल थामा का मोशन पोस्टर जारी किया, बल्कि फिल्म के बारे में अधिक जानकारी साझा की। मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर घोषणा करते हुए लिखा है, “दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को एक प्रेम कहानी की जरूरत थी… दुर्भाग्य से, यह एक खूनी कहानी है। ? #Thama – दिवाली 2025 के लिए तैयार हो जाइए! ?।”
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना अभिनीत थामा का मोशन पोस्टर यहाँ देखें:
मैडॉक ने थामा को ‘खूनी बैकग्राउंड पर बनी एक एंटरटेनिंग प्रेम कहानी’ कहा है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के अलावा, इस फ़िल्म में परेश रावल और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी हैं। थामा का निर्देशन आदित्य सरपोतदार करेंगे, जिन्होंने मुंज्या में सहयोग किया था, और इसे नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने लिखा है।
स्त्री 2 साल की सबसे बड़ी फ़िल्म बनकर उभरी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की। आयुष्मान की हालिया फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन ड्रीम गर्ल 2 जैसी मामूली हिट के साथ उन्होंने कमबैक किया है।