Tamilrockers Leaks Sarkar Tamil Movie Songs: साउथ सुपरस्टार Thalapathy Vijay की फिल्म ‘सरकार’ का फैन्स को बेसब्री से इंतजार था। लेकिन इन सबके बीच में फिल्म ‘सरकार’ का सबसे पॉपुलर गाना ऑनलाइन लीक हो गया। मतलब यह कि गाने के आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने से पहले ही यह गाना सिने प्रेमियों के बीच पहुंच गया। इससे फिल्म मेकर्स को झटका लगा है। साथ ही उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। ‘तमिल रॉकर्स’ ने इस फिल्म के पॉपुलर ट्रैक को ऑनलाइन लीक कर दिया। गाना लीक होने के बाद फिल्म के मेकर्स ने तुरंत इसे संज्ञान में लिया। ऐसे में सभी पाइरेटेड साइट्स को ब्लॉक करवा दिया गया जिसमें ‘मद्रास रॉकर्स’ सॉन्ग दिखाई दे रहा था। बताया जाता है कि यह गाना काफी लोकप्रिय हो रहा है।
बता दें, साउथ सुपरस्टार विजय की ये फिल्म आज यानी 6 नवंबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में मुख्य भूमिका में विजय हैं। इस फिल्म के गाने एआर रहमान ने कंपोज किए हैं। फिल्म में सिनेमेटोग्रॉफी गिरीश गंगाधरण ने की है। तमिल रॉकर्स नाम की पाइरेसी साइट सिर्फ तमिल फिल्में ही नहीं बल्कि अन्य भाषाओं की फिल्मों को भी टारगेट कर लीक कर देती है।
इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है जब ‘तमिल रॉकर्स’ द्वारा अपकमिंग फिल्मों को लीक किया गया हो और दर्शकों का मजा किरकिरा किया हो। इस वेबसाइट को चलाने वाले एक व्यक्ति को जुलाई के महीने में पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया था। बावजूद इसके पाइरेसी फिल्मों के इस व्यापार को रोका न जा सका। वहीं साइट ‘तमिल रॉकर्स’ पर फिर भी कोई आंच नहीं आई।
Sarkar Movie: Tamilrockers ने ट्वीट कर दी धमकी, लिखा- ‘सरकार’ का जल्द आ रहा है HD Print
इस बीच इस साइट ने और भी कई फिल्में शोकेस कीं। यह साइट काफी पॉपुलर है। रजनीकांत की फिल्म Kabali के वक्त भी यह पाइरेसी साइट बहुच चर्चा में थी। बता दें, हर साल इस साइट को ब्लॉक किया जाता है। लेकिन हर बार इस साइट को अलग डोमेन के साथ ऑपरेट किया जाने लगता है।

