साउथ के सुपरस्टार कहे जाने वाले तलपति विजय पर मद्रास हाई कोर्ट ने एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। दरअसल, तलपति विजय ने अपने लिए इंग्लैंड से रॉल्स रॉयस घोस्ट की एक कार खरीदी थी, जिसपर लगने वाले एंट्री टैक्स से राहत मिलने के लिए तलपति विजय ने एक याचिका भी दाखिल की थी। इस याचिका को खारिज करते हुए मद्रास हाई कोर्ट ने कहा कि ऐसे एक्टर से तुरंत और समय पर कर का भुगतान किये जाने की उम्मीद की जाती है। इसके अलावा कोर्ट ने एक्टर को फटकार लगाते हुए कहा कि जो अभिनेता फैंस द्वारा रियल हीरोज के तौर पर देखे जाते हैं, वह केवल रील हीरो बनकर नहीं रह सकते हैं।
बता दें कि तलपति विजय ने इंग्लैंड से इस कार को साल 2012 में आयात की थी। उनकी याचिका पर 8 जुलाई को कार्रवाई करते हुए जस्टिस एसएम सुब्रमण्यम ने ऑर्डर दिया, जो बीते मंगलवार को जारी किया गया। जज ने अपने बयान में कहा, “तमिलनाडू जैसे राज्य में, जहां ऐसे अभिनेताओं को शासकों के तौर पर देखा जाता है। उनसे केवल रील हीरो बने रहने की उम्मीद नहीं की जा सकती है।”
मद्रास हाई कोर्ट ने एक्टर तलपति विजय पर तंज कसते हुए जस्टिस एसएम सुब्रमण्यम ने आगे कहा, “कर की चोरी राष्ट्र के खिलाफ उठाया गया कदम और असंवैधानिक है।” कोर्ट ने साउथ एक्टर को मुख्यमंत्री कोरोना वायरस राहल फंड में दो सप्ताह के अंदर-अंदर जुर्माने की रकम जमा करवाने का भी आदेश दिया।
बताया जा रहा है कि भारत में इस कार की बाजारी कीमत 6 करोड़ रुपये है। वहीं तमिलनाडू में एंट्री टैक्स कार की कीमत का 20 प्रतिशत है। इस बारे में जज ने आगे कहा, “एक्टर को अपने उन लाखों फैंस की भावनाओं का भी सम्मान करना चाहिए, जो टिकट पर पैसे खर्च कर उनकी फिल्में देखने आते हैं।”
जस्टिस सुब्रमण्यम यहीं नहीं रुके। उन्होंने एक्टर की याचिका को लेकर आगे कहा, “ये एक्टर खुद को एक चैंपियन के रूप में चित्रित करते हैं। इनकी फिल्में भी समाज में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ होती है। लेकिन ये लोग टैक्स की चोरी करते हैं जो कानूनी प्रावधानों के अनुरूप नहीं है।” जज ने कहा कि जहां आम आदमी को एक सभ्य व्यक्ति के रूप में काम करने और टैक्स अदा करने के लिए प्रेरित किया जाता है तो वहीं यह अमीर लोग टैक्स की चोरी करने की कोशिश करते हैं।