साउथ एक्टर थलापति विजय (Thalapathy Vijay) अपनी बेहतरीन फिल्मों और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों वो अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि राजनीति में एंट्री को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर ने 2 फरवरी को राजनीति में एंट्री का ऐलान किया था। वो एक्टिंग के बाद राजनीति में किस्मत आजमाने को तैयार हैं। विजय ने अपनी पार्टी के नाम का भी ऐलान किया है, जिसका नाम ‘तमिलगा वेत्री कजगम’ रखा है। हिंदी में इसका नाम ‘तमिलनाडु विजय पार्टी’ है। इसी बीच साउथ स्टार का राजनीति में एंट्री को लेकर पुराना रिएक्शन वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक्टिंग छोड़ने की बात कहते दिखे थे।

दरअसल, हाल ही में थलापति विजय ऑडियो ‘कुट्टी काड़ा’ के लॉन्चिंग इवेंट में पहुंचे। इस दौरान एक्टर ने अपने राजनीति में एंट्री को लेकर खुलकर बात की। विजय ने साल 2018 में फिल्म ‘सरकार’ में काम किया था और इसमें उन्हें एक मुख्यमंत्री के रोल में देखा गया था। ऐसे में 2018 एक्टर ने इस दौरान रियल लाइफ में मुख्यमंत्री बनने और उसके रोल पर अपना रिएक्शन दिया था। ‘सरकार’ के ऑडियो लॉन्च के दौरान सुपरस्टार से एंकर द्वारा पूछा गया था कि अगर वो रियल लाइफ में मुख्यमंत्री बन जाएं तो क्या होगा?

इसके जवाब में थलापति विजय ने कहा था कि अगर वो मुख्यमंत्री बनते हैं तो कभी एक्टिंग नहीं करेंगे। इसके बाद एक्टर ने ये भी बताया कि वो कैसे पॉलिटिकल लीडर को देखते हैं।

बहरहाल, अगर थलापति विजय की फिल्मों की बात की जाए तो उनकी पाइपलाइन में कई फिल्म हैं, जिसमें एक्टर नजर आने वाले हैं। माना जा रहा है कि सभी प्रोजेक्ट्स को खत्म करने के बाद वो एक्टिंग को अलविदा कह सकते हैं। आने वाली फिल्मों में एक्टर ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ में नजर आने वाले हैं। कुछ दिनों पहले ही इसका पोस्टर रिलीज किया गया था। आपको बता दें कि आखिरी बार थलापति विजय को फिल्म ‘लियो’ और ‘वरिसु’ में देखा गया था। उनकी दोनों ही फिल्में हिट रही थीं।