Viswasam Second Look Poster: साउथ सुपरस्टार थाला अजीत एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म विश्वासम (Viswasam) का सेकेंड लुक ऑउट कर दिया गया है। फिल्म का निर्देशन सिवा कर रहे हैं। सिवा और अजीत की एक साथ यह दूसरी फिल्म है।

‘विश्वासम’ के दूसरे लुक को मेकर्स ने आज(25 अक्टूबर) सुबह सोशल मीडिया पर रिलीज किया है। फिल्म के दूसरे पोस्टर का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यही कारण है कि फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही कुछ ही मिनटों में इंटरनेट पर वायरल हो गया।

‘विश्वासम’ के फर्स्ट लुक की बात करें तो इसके कई महीने पहले ही रिलीज कर दिया गया था। फर्स्ट लुक में कई सालों के बाद अजीत डबल रोल में नजर आ रहे थे। टीम फिलहाल शूटिंग के आखिरी चरण पर है। बताया जा रहा है कि फिल्म का एक गाना मुंबई में शूट किया जाएगा। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में लिखा है कि फिल्म विश्वासम साउथ इंडियन त्योहार पोंगल के मौके पर रिलीज हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि अजीत ने तकरीबन फिल्म को सभी पार्ट को शूट कर लिया है इसके अलावा फिल्म की डबिंग भी खत्म की जा चुकी है।

माना जा रहा है कि यदि ‘विश्वासम’ पोंगल (2019) के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो इसकी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर रंजनीकांत स्टारर फिल्म ‘पेटा’ से होगी। ‘विश्वासम’ में अजीत के अलावा अनिका, विवेक, सोबो शंकर और योगी बाबू समेत अन्य कई फेमस कलाकार दिखाई पड़ेंगे।

PHOTOS: बदले-बदले अंदाज में नजर आईं अर्शी खान, बिग बॉस-11 से बटोरी थीं सुर्खियां

https://www.jansatta.com/entertainment/