Thackeray Box Office Collection Prediction: नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ‘ठाकरे’ देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों की तरफ भारी संख्या में रुख कर रहे हैं। मुंबई सर्किल में तो थिएटर्स पर दर्शकों की भारी भीड़ जमा है। वहीं टिकट खिड़की पर लंबी लाइनें लगी दिख रही हैं। फिल्म की टिकट की एडवांस बुकिंग भी फैन्स द्वारा कराई जा रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मुंबई सर्किल में फिल्म धमाल मचा सकती है। वहीं बाकी रीजन्स में ‘ठाकरे’ अच्छी कमाई कर सकती है।
ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक फिल्म ओपनिंग डे पर अच्छी खासी रकम कमा सकती है। फिल्म ठाकरे को लेकर गिरीश जौहर ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट काम से कहा- ‘पहले दिन में फिल्म 3 से 4 करोड़ रुपए कमा सकती है। गिरीश के मुताबिक ‘महाराष्ट्र में फिल्म धमाल मचाएगी। नवाजुद्दीन एक ब्रिलियंट एक्टर हैं। फिल्म उनके कंधों पर टिकी हुई है। फिल्म मे नवाज शिवसेना के पूर्व लीडर बालाजी साहेब ठाकरे की तरह दिखाई दे रहे हैं। पहले दिन में फिल्म 3 से 4 करोड़ रुपए कमा लेगी।’
जौहर के मुताबिक अभिजीत पणसे के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ठाकरे’ शायद नॉर्थ बेल्ट में अच्छा प्रदर्शन न कर पाए। ‘महाराष्ट्र के लोग बालाजी के चहेते हैं। फिल्म में उन्हें नेशनल हीरो की तरह दिखाया गया है। जो किउनकी कपैसिटी के मुताबिक है। ऐसे में वहां फिल्म बेहतर करेगी।’
बता दें, इस फिल्म के अलावा कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ भी रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर भी दर्शकों के दिल में खासा उमंग है। फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के शॉर्य पराक्रम की गाथा गाती है। ऐसे में ‘ठाकरे’ और ‘मणिकर्णिका’ में काटे की टक्कर मानी जा रही है।

