TGIKS Rekha: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में वह कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आईं। यहां एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे बचपन में उनकी मां उनकी पिटाई किया करती थीं। इसके साथ ही उन्होंने एक किस्सा शेयर करते हुए यह भी बताया कि कैसे एक बार कोरियोग्राफर ने उन पर पान का डिब्बा फेंक कर मारा था।

एक्ट्रेस के निकल गया था खून

दरअसल, शो के दौरान अर्चना पूरन सिंह ने रेखा से पूछा था कि क्या उन्हें कभी अपने डायरेक्टर से डांट पड़ी थी। फिर इसके बारे में बात करते हुए दिग्गज एक्ट्रेस ने किया कि मुझे तो उनसे मार भी पड़ी है। यहां तक कि सिर्फ डायरेक्टर ही नहीं, बल्कि कोरियोग्राफर से भी। साउथ के कोरियोग्राफर बहुत कड़क होते हैं। एक बार हीरालाल मास्टर जी ने मुझसे कहा था कि तू एक्ट्रेस बनने आई है। उस वक्त मैं हेल्दी थी, लेकिन बार-बार टेक लेने की वजह से वह गुस्सा हो गए।

मुकेश खन्ना को ‘पुष्पा 2’ एक्टर में दिखी शक्तिमान वाली बात, अल्लू अर्जुन को लेकर बोले- वो इस रोल को निभा सकते हैं

इसके आगे रेखा ने शेयर किया कि उन्होंने मुझ पर अपना पान का डिब्बा फेंककर मारा और उससे मेरे पैर में कट लग गया। साथ ही खून भी बहने लगा, लेकिन उस बहते खून ने मुझे और भी ज्यादा मजबूत बना दिया। वहीं, उन्होंने यह भी शेयर किया था कि कैसे बचपन में उनकी अम्मा उन्हें गर्म तेल में एक बेंत यानी डंडी को डुबाकर मारती थीं, क्योंकि वह पढ़ाई में जीरो हुआ करती थीं।

एक्ट्रेस ने शेयर किया कि जब मेरा रिपोर्ट कार्ड आया, तो उसमें प्रमोशन डिटेन्ड लिखा था। मुझे पता नहीं था कि इसका मतलब मैं फेल हो गई हूं। मैं खुश होकर घर पर आई, लेकिन मां ने घाघरा उठाया और मुझे बेंत से पीटा। बता दें कि एक्ट्रेस ने कई बार इंटरव्यू में यह शेयर किया है कि उन्हें इंडस्ट्री में नहीं आना था। वह सिर्फ अपनी मां की वजह से फिल्मों में आईं।

वहीं, कपिल के शो में बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा ने अमिताभ बच्चन की नकल तक उतारी थी। एक्ट्रेस ने शो में बिग बी की फिल्म ‘नमक हलाल’ का डायलॉग बोला था, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुईं। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।