कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ अपने चौथे सीजन के साथ एक बार फिर चर्चा में है। नया सीजन 20 दिसंबर, 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ और इसमें सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और किकू शारदा जैसे लोकप्रिय कॉमेडियन एक बार फिर साथ में देखने को मिल रहे हैं। ये शो पहले टीवी पर प्रसारित होता था, लेकिन अब चार सीजन से ये नए फॉर्मेट के साथ नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। ऐसे में जाहिर है कि शो की कास्ट की फीस भी अधिक हो गई होगी। लोगों के मन में अक्सर ये सवाल आता है कि पर एपिसोड कौन कितना चार्ज करता है। आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
कितनी है कपिल शर्माा की फीस
कपिल शर्मा अपने शो के साथ देश के सबसे हाईएस्ट पेड कॉमेडियन बन चुके हैं। तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कपिल शर्मा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के एक एपिसोड के लिए नेटफ्लिक्स से 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
सुनील ग्रोवर की फीस
सुनील ग्रोवर चौथे सीजन में सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। वो इस वक्त दर्शकों के चहेते बने हुए हैं। एशियननेट की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुनील ग्रोवर कथित तौर पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के चौथे सीजन के लिए प्रति एपिसोड लगभग 25 लाख रुपये कमा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Toxic Teaser: यश के बर्थडे पर आया ‘टॉक्सिक’ का खतरनाक टीज़र, क्या तोड़ पाएंगे ‘केजीएफ 2’ का रिकॉर्ड
कृष्णा अभिषेक की फीस
कृष्णा अभिषेक अपनी जोशीले अंदाज और मजाकिया डायलॉग के लिए पहचाने जाते हैं। सियासत डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, कृष्णा अभिषेक मौजूदा सीजन के लिए प्रति एपिसोड लगभग 10 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘आ भी सकती हैं…’ TMKOC के ‘अब्दुल’ ने ‘दयाबेन’ की वापसी पर किया रिएक्ट, शरद बोले- वो तो अभी…
किकू शारदा
शो के एक और लोकप्रिय चेहरे, किकू शारदा की सटीक तनख्वाह का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन उद्योग जगत के सूत्रों का कहना है कि शो से लंबे समय से जुड़े होने के कारण वे सबसे अधिक वेतन पाने वाले कलाकारों में से एक हैं।
