साल 1988 में रिलीज हुई एन.चंद्रा निर्देशित फिल्म ‘तेजाब’ का गाना ‘एक दो तीन’ दर्शकों के बीच आज भी पॉपुलर है। तेजाब फिल्म में यह गाना बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था। फिल्म ‘बागी-2’ में इस गाने का रीमेक तैयार किया गया जो जैकलीन फर्नांडीस पर फिल्माया गया है। गाने की रीमेक को देखकर फिल्म ‘तेजाब’ के डायरेक्टर भड़क उठे और कहा कि गाने के साथ यह क्या कर डाला, यह तो सेक्स एक्ट है।
गाने के नए वर्जन को देखने के बाद एन.चंद्रा का कहना है, ”मैं गाने के नए ट्रैक को देखकर हैरान हूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्होंने गाने के साथ क्या किया है। यह तो इमैजिनेशन से परे है और माधुरी दीक्षित के गाने को जैकलीन ने किया है! यह तो ऐसा है जैसे सेंट्रल पार्क से बॉटनिकल गार्डन चले गए। माधुरी ने ग्रेस और इनोसेंस के साथ डांस किया था। यह तो सेक्स एक्ट है।” फिल्म ‘तेजाब’ के गाने ‘एक दो तीन’ को बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरोज खान ने एन.चंद्रा से मुलाकात की थी और गाने के बारे में बातचीत की थी। एन चंद्रा ने दावा किया कि वे इस तरह के किसी ट्रैक से अनजान हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरोज खान ने उन्हें नोटिस के बारे में बताया था, “क्या आपने देखा वे हमारे ‘एक दो तीन’ गाने के साथ क्या कर रहे हैं? इतना ही नहीं, सरोज खान ने एन.चंद्रा से ‘एक दो तीन…’ के नए वर्जन के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात भी कही है। ‘तेजाब’ फिल्म के डायरेक्टर का कहना है कि सरोज खान और वह जल्द ही एक्शन लेंगे। जैकलीन ने गाने के बारे में बातचीत करते हुए कुछ समय पहले कहा, ”मुझे लगता है कि मेरी पहली परेशानी है कि एक आइकॉनिक गाने को रिक्रिएट करना है। क्या यह संभव है? मुझे लगता है कि संभव नहीं है, इसलिए हम माधुरी दीक्षित और सरोज जी ने जो किया, उसको मैच करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।”


