Teri Meri Kahani Teaser: रानू मंडल( Ranu Mandal) और हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) का गाना ‘तेरी मेरी कहानी'(Teri Meri Kahani) का टीजर रिलीज हो गया है। आज (11 सितंबर) को यह गाना रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म ‘हैप्पी, हार्डी और हीर’ के इस गाने में रानू मंडल के रिकॉर्डिंग के कुछ शॉट्स और हिमेश के गाने की रिकॉर्डिंग के अलावा फिल्म के सीन भी दिखाए गए हैं। गाने में सोनिया मान भी हैं। ‘तेरी मेरी कहानी’ गाना हिमेश की फिल्म का पहला सॉन्ग है।
‘तेरी मेरी कहानी’ (Teri Meri Kahani) का टीजर दर्शकों को पसंद आ रहा है। यही कारण है कि गाने का टीजर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। गाने को अबतक 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। 35 हजार से भी ज्यादा यूजर्स ने गाने को लाइक किया है।
टीजर के कमेंट बॉक्स में भी यूजर्स ने गाने को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- मैं उत्साहित हूं कि फिल्म का गाना रिलीज हो रहा है। रानू मंडल जी आपका गाना रिकॉर्ड ब्रेक करेगा। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- मैं सच में इस गाने के लिए बेहद उत्साहित हूं। इसी तरह कई अन्य यूजर्स ने भी अपने दिल की बात बयां की है।
बता दें कि रानू मंडल का पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन से लता मंगेशकर का गाना एक प्यार का नगमा है गाते हुए वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर रानू की आवाज की तुलना लता मंगेशकर से की गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद रानू को टीवी के सिंगिंग रिएलिटी शो सुपरस्टार सिंगर में बुलाया गया था। शो के दौरान जज हिमेश रेशमिया ने रानू को उनकी फिल्म में गाने का ऑफर दिया था। रानू ने हिमेश की फिल्म ‘हैप्पी, हार्डी और हीर’ के गानों के लिए अपनी आवाज दी है। इशके अलावा उन्होंने हिमेश संग ‘आदत’ और ‘आशिकी’ में तेरी भी रिकॉर्ड किया है।