Ranu Mandal Himesh Reshammiya Full song, Teri Meri Kahani Full Song: रानू मंडल-हिमेश रेशमिया का ‘तेरी मेरी कहानी’ (Teri Meri Kahani) गाना रिलीज हो गया है। ‘तेरी मेरी कहानी’ फुल सॉन्ग रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) और रानू मंडल (Ranu Mandal) ने एक बार फिर से अपनी आवाज से करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया है। गाने पर लोग अपना रिएक्शन कमेंट बॉक्स में जाहिर कर रहे हैं। ‘तेरी मेरी कहानी’ (Teri Meri Kahani Full Song) गाने को लेकर लोग रानू-हिमेश की आवाज की तारीफ कर रहे हैं।
‘तेरी मेरी कहानी’ (Teri Meri Kahani) गाने को कुछ ही मिनटों में हजारों की संख्या में व्यूज मिल गए हैं, जबकि व्यूज के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। गाने के कमेंट बॉक्स में एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- यह इस साल का ब्लॉकबस्टर गाना है।
एक अन्य यूजर लिखता है- हिमेश गुरूजी का ऐतिहासिक गाना शानदार और ब्लॉकबस्टर है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- यह साल का सुपरहिट गाना है। टिप्स बिलियन व्यूज के लिए तैयार रहो। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- गाना देखकर मैं इमोशनल हो गया।
बता दें कि रानू मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले वायरल हुआ था। जिसमें वह लता मंगेशकर का गाना एक प्यार का नगमा है (Ek Pyar ka Nagma hai) अपनी आवाज में गा रही थीं। इस गाने के वायरल होने के बाद रानू सिंगिंग रिएलिटी शो सुपरस्टार सिंगर का हिस्सा बनी थीं। इस शो के दौरान जज हिमेश रेशमिया ने रानू को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ (Happy Hardy and Heer) में गाने का ऑफर दिया था। ‘तेरी मेरी कहानी’ इस फिल्म का पहला गाना है। लोगों को इस गाने के टीजर रिलीज के बाद से ही फुल सॉन्ग को लेकर उत्साह था।