बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

पहले गाने के हिट होने के बाद अब इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के जरिए पहली बार शाहिद और कृति की जोड़ी देखने को मिल रही है।

इस मूवी के ट्रेलर में एक्ट्रेस  कृति सेनन और शाहिद कपूर की ‘इंपॉसिबल’ लव स्टोरी देखने को मिल रही है। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का ट्रेलर रोमांस और ड्रामे से भरपूर दिखाई दे रहा है। एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और आराधना साह ने किया है। फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है। सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। 

फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

ट्रेलर देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म लव स्टोरी और कॉमेडी पर बेस्ड होगी। फिल्म में रोबोट और इंसान के बीच प्यार को दिखाया गया है। ट्रेलर में जहां कृति सेनन एक रोबोट की भूमिका में हैं, तो वहीं शाहिद कपूर साइंटिस्ट का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे शाहिद कपूर को रोबोट बनी कृति सेनन से प्यार हो जाता है। इसके बाद वो कृति सेनन से शादी करने की कोशिश में लग जाते हैं, लेकिन कहानी में कई ट्विस्ट हैं।

शाहिद और कृति के बीच बेहतरीन रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है, जो दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब होगी। फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के इस लेटेस्ट ट्रेलर में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया की झलक देखने को मिल रही है। फिल्म में लगभग 31 साल बाद दोनों एक साथ नजर आने वाले हैं। शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- इस असंभव प्रेम कहानी की एक झलक लेकर आपके पास आ रहा हूं। 2 मिनट 57 सेकेंड का ये ट्रेलर इतनी ज्यादा शानदार है, जिसे देखकर आपको वाकई मजा आने वाला है।

कब रिलीज हो रही है फिल्म

बता दें कि शाहिद कपूर और कृति सेनन की यह फिल्म  इस मूवी को मेकर्स वैलेंटाइन वीक में रिलीज करेंगे यानी फिल्म अगले महीने 9 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। बता दें कि कबीर सिंह के बाद शाहिद कपूर एक लंबे इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं।