शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिला। फिल्म में रोबोट और इंसान के बीच रिश्ते की गहराई को दिखाया गया है। इसमें इमोशन, रोमांस और फैमिली ड्रामा देखने के लिए मिलता है। ये एक साई-फाई फिल्म है। इसमें कृति सेनन और शाहिद कपूर को जोड़ी को काफी पसंद किया गया। इसके जरिए दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखे हैं। मूवी ने पहले दिन धीमी शुरुआत की थी। ऐसे में अब दूसरे दिन इसकी कमाई में बंपर उछाल देखने के लिए मिली है। चलिए बताते हैं फिल्म ने कितनी कमाई की है।
बॉक्स ऑपिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, शुरुआत आंकड़ों में कहा जा रहा है कि फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने दूसरे दिन बंपर कमाई की है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 6.7 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन इस आंकड़े में उछाल देखने के लिए मिली है। मूवी ने 9.50 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके बाद मूवी की दोनों दिन की कमाई भारत में 16.20 करोड़ हो गई है, जो कि साउथ की चारों फिल्मों से ज्यादा है। अगर इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो इसने पहले दिन 14 करोड़ का बिजनेस किया था और दूसरे दिन की कमाई के बाद 25 करोड़ का बिजनेस किया।
साउथ की फिल्मों को दी टक्कर
आपको बता दें फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को साउथ की चार फिल्मों के साथ रिलीज किया गया था। इसमें साउथ की लाल सलाम, ईगल, लवर, प्रेमालु और अनवेषिप्पिन कांडेतुम जैसी फिल्में शामिल हैं, जिसे सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। लेकिन, शाहिद और कृति की फिल्म ने इन मूवीज की तुलना में ज्यादा कलेक्शन किया है।
75 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म
आपको बता दें कि फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के रोबोटिक फिल्म है, जिसमें रोमांस और इमोशन्स सबकुछ देखने के लिए मिलता है। इसमें इंसान और रोबोट के बीच गहरा रिश्ता दिखाया गया है। एक्ट्रेस कृति ने फिल्म में एक रोबोट का रोल प्ले किया है, जिसमें शाहिद उनके प्यार में पड़ जाते हैं। इसका बजट लगभग 75 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। बहरहाल, अगर इसके अलावा शाहिद की अपकमिंग फिल्मों की बात की जाए तो वो इन दिनों छत्रपति शिवाजी की बायोपिक को लेकर चर्चा में हैं। इसे ‘ओएमजी 2’ के डायरेक्टर द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।