Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Day 1: शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6.5 करोड़ की ओपनिंग की है। ये एक रोमांटिक ड्रामा है जो वैलेंटाइन डे के आसपास आई है, उम्मीद जताई जा रही है कि वीकेंड पर फिल्म धुआंधार कमाई कर सकती है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के लिए पहले दिन कुल मिलाकर 14.92 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी रही। सुबह के शो में 8.8 प्रतिशत, जबकि दोपहर के शो में 11.79 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। शाम के शो और रात के शो में 13.62 प्रतिशत और 25.46 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही।
फिल्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से तैयार किया गया एक रोबोट दिखाया गया है। जिसके प्यार में शाहिद कपूर पड़ जाते हैं। इसमें रोबोट कोई और नहीं कृति सेनन हैं और उनका नाम सिफरा है। शाहिद कपूर के किरदार का नाम आर्यन अग्निहोत्री है और वो एक इंजीनियर हैं। आर्यन न केवल रोबोट के प्यार में पड़ता है, बल्कि उससे शादी भी करता है। फिल्म की पूरी कहानी इंसान और मशीन के बीच रिश्ते को दर्शाती है।
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ अमित जोशी और आराधना साह ने लिखा और डायरेक्ट किया है। दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में शाहिद और कृति के साथ धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी अहम किरदारों में दिखाए गए हैं।
फिल्म को सोशल मीडिया पर बेहतरीन रिव्यू मिल रहे हैं। दर्शकों को शाहिद और कृति की जोड़ी के साथ उनकी केमिस्ट्री भी खूब पसंद आ रही है। दर्शकों की रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म को 4.4 रेटिंग मिली है। IMDb में इसे 6.5 रेटिंग मिली है।