आनंद एल. राय की निर्देशित ‘तेरे इश्क में’ का जिक्र इन दिनों बॉलीवुड लवर्स के बीच खूब चल रहा है। म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। टिकट खिड़की पर मूवी को दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। खास बात है कि रणवीर सिंह की धुरंधर के रिलीज होने के बाद भी कृति सेनन-धनुष स्टारर फिल्म की कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा। आइए जानते हैं कि 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से फिल्म कितनी दूर है।

कृति सेनन ने हालिया रिलीज फिल्म में तारीफ के काबिल काम किया है। वहीं, धनुष की परफॉर्मेंस ने भी फिल्म को स्पेशल बनाने का काम किया है। अगर आपने इस फिल्म को अभी तक नहीं देखा है, तो सिनेमाघरों में इसका लुत्फ उठा सकते हैं। 8वें दिन भी इस रोमांटिक मूवी की कमाई में कोई ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिली। गौर करने की बात है कि यह धुरंधर का पहला दिन था और ऐसे में संभावना लगाई गई कि ‘तेरे इश्क में’ की कमाई में गिरावट देखने को मिल सकती है।

100 करोड़ से कितनी दूर है फिल्म?

‘तेरे इश्क में’ फिल्म ने ओपनिंग डे पर 16 करोड़ का नेट कलेक्शन भारत में किया। वहीं, आठवें दिन भी इसकी कमाई को सही माना जा रहा है। खासकर बिग स्टारर फिल्म से टक्कर मिलने के बाद मूवी की कमाई में हद से ज्यादा गिरावट नहीं आई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, आठवें दिन कृति सेनन की फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 3.19 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, यह धुरंधर के पहले दिन की कमाई से काफी कम है, लेकिन इस मूवी के ओपनिंग डे का कलेक्शन भी काफी ज्यादा रहा था।

यह भी पढ़ें: OTT Top Web Series 2025: इस साल ओटीटी पर रहा इन वेब सीरीज का दबदबा, देखें टॉप 5 की पूरी लिस्ट

100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने से बस थोड़ी ही दूर कृति सेनन और धनुष की फिल्म है। कुल कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 8 दिनों के अंदर कुल 86.84 करोड़ का कलेक्शन किया है। अगर इसे दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ा, तो जल्द ही फिल्म 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना सकती है।