सिनेमा जगत में एक्ट्रेस अपने लुक्स को लेकर काफी गंभीर रहती हैं। वो स्क्रीन पर बेहतर दिखने के लिए ना जाने कितने जतन करती हैं। इसमें कई अभिनेत्री ऐसी भी रही हैं, जिन्होंने सर्जरी कराई है। फिर चाहे वो कलर कॉम्प्लैक्स को लेकर हो या फिर फिटनेस। इसी में से आज आपको साउथ की उस एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिसको मोटापे की वजह से काम मिलना बंद हो गया था और फिर जब सर्जरी कराई तो उन्हें अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा गया था। चलिए बताते हैं…

दरअसल, ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड से साउथ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस आरती अग्रवाल हैं। उन्हें तेलुगु फिल्मों के लिए जाना जाता था। आरती ने 16 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। साल 2001 में आरती ने हिंदी फिल्म ‘पागलपन’ में काम किया था। इसके बाद उसी साल एक्ट्रेस को वेंकटेश स्टारर फिल्म Nuvvu Naaku Nachav में काम करने का मौका मिला। इससे उन्होंने तेलुगु सिनेमा में कदम रखा। उन्होंने अपने करियर में साउथ और बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। इसमें प्रभास, रवि तेजा, महेश बाबू और नागार्जुन जैसे सितारों के नाम शामिल हैं।

जब फिल्मों में काम मिलना हो गया था बंद

आरती अग्रवाल की शुरुआत अच्छी रही थी लेकिन, करियर का ग्राफ जैसे ही आगे बढ़ने लगा था तो उन्हें काम मिलना बंद हो गया था। उनके करियर के ग्राफ के लुढ़कने की वजह उनका मोटापा था, जिसकी वजह से कोई उन्हें काम नहीं दे रहा था। आरती ने इसके लिए लिपोसक्शन सर्जरी करवाई थी। इसके तहत शरीर से एक्स्ट्रा फैट और चर्बी को हटा दिया जाता है। इतना ही नहीं, बताया जाता है कि एक डॉक्टर ने आरती को इस सर्जरी को ना कराने की सलाह दी थी। लेकिन, वो मानी नहीं। सर्जरी के बाद उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा था। सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी।

मैनेजर ने बताई थी एक्ट्रेस की मौत की वजह

नवभारत टाइम्स में छपी रिपोर्ट की मानें तो सांस लेने में तकलीफ के बाद आरती अग्रवाल को इलाज के लिए न्यू जर्सी ले जाया या था। वहां पर उनका एक ऑपरेशन भी किया गया था लेकिन, उन्हें बचाया नहीं जा सका था। 6 जून 2015 को उनका निधन हो गया था। उस समय वो 31 साल की थीं। आरती की मौत को लेकर उनके मैनेजर ने बताया था कि एक्ट्रेस मोटापे के अलावा फेफड़ों से संबंधित बीमारी से जूझ रही थीं और बताया गया था कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हो गई थी।

Kanguva Box Office Day 3: ‘कंगुवा’ का हुआ बंटाधार, तीसरे दिन औंधे मुंह गिरी सूर्या-बॉबी देओल की फिल्म, बजट निकालना भी मुश्किल!