साउध एक्टर सुधीर वर्मा ने 23 जनवरी को अपने विशाखापट्टनम में अपने घर पर आत्महत्या कर ली। इस खबर की पुष्टि तेलुगू फिल्मों के डायरेक्टर वेंकी कुदुमुला ने की। उन्होंने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने लिखा, “कई बार सबसे प्यारी मुस्कराहट में बहुत दर्द छिपा होता है…आपको यह नहीं करना चाहिए था…आपकी आत्मा को शांति मिले।” इस खबर से साउथ इंडस्ट्री में दुख की लहर है।

उनके को एक्टर सुधाकर कोमाकुला ने भी ट्विटर पर उनकी तस्वीरें शेयर करते हुए दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा,”सुधीर! इतना प्यारा शख्स…आपको जानकर और आपके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा भाई। यकीन नहीं हो रहा है कि आप अब इस दुनिया में नहीं हो। ओम शांति।”

सुधीर की मौत की खबर सुनकर साउथ इंडस्ट्री के तमाम लोग उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उन्होंने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम क्यों उठाया इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है।

बता दें कि सुधीर ने साल 2013 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। सुधीर की पहली फिल्म ‘स्वामी रा रा’ थी। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक फिल्में की। लेकिन उन्हें पहचान साल 2016 में आई फिल्म ‘कुंडनापु बोम्मा’ से मिली।