तेलगु एक्टर रवि तेजा से शुक्रवार को हैदराबाद ड्रग रैकेट की जांच के सिलसिले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने पूछताछ की। एक्टर रवि से इस दौरान करीब 10 घंटे तक पूछताछ हुई। यहां एसआईटी अधिकारियों की चार सदस्यीय टीम ने रवि से पूछताछ की। इसके चलते रवि मामले में जवाबदेही के लिए सुबह 10 बजे आबकारी भवन पहुंचे।

बता दें, कि इसी महीने इस रैकेट का पर्दाफाश हुआ था। मामले में रवि के अलावा भी कई एक्टर्स से पूछताछ की गई है। वहीं आश्  का जताई जा रही है कि रवि भी इस केस में शआ मिल हो सकते हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में ‘मास महाराज’ के नाम से जाने जाने वाले एक्टर रवि से इस दौरान सीधे तौर पर पूछा गया कि क्या वह ड्रग्स के आदी हैं। मामले में गिरफ्तार दो और आरोपी कैल्विन मस्केरहस और जीशान अली के कॉल डेटा में उनका कॉन्टेक्ट नंबर पाए जाने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। वहीं रवि की मां ने पिछले हफ्ते इन आरोपों से साफ इनकार करते हुए कहा था कि वे ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं। हाल ही में एक्टर रवि तेजा के भाई बी भरत राज की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बीती शनिवार की रात को उनकी कार हैदराबाद के आउटर रिंग रोड पर एक लॉरी से टकरा गई थी। भरत भी रवि तेजा की तरह एक्टर थे और उन्होंने ‘आ मुगुरू’ और ‘जंप जीलानी’ जैसी फिल्मों में काम किया था।

आपको बताते चलें कि इस मामले में रवि टॉलीवुड के ऐसे नौंवे सेलिब्रिटी हैं जिनसे पूछताछ की गई है। वहीं पिछले दो दिनों में एसआईटी ने एक्ट्रेस चार्ममी कौर और मुमित खान से भी पूछताछ की।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I