टीवी अभिनेता प्रिंस नरूला और उनकी वाइफ युविका चौधरी छोटे पर्दे के बेहतरीन कपल में से एक हैं। दोनों अक्सर अपने काम के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। पिछले काफी समय से ये दोनों अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। दरअसल, पहले यह खबरें आई कि उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं है। यहां तक कि दोनों ने ही एक-दूसरे पर कई आरोप भी लगाए। फिर कुछ समय बाद उन्होंने अपने मतभेद सुलझा लिए और अलग होने की खबरों को भी खारिज कर दिया। अब युविका ने इस बारे में सुनीता आहूजा के व्लॉग में फिर से बात की है और माना कि उनके रिश्ते में समस्या थी।

सुनीता आहूजा ने पूछा सवाल

सुनीता आहूजा के हालिया व्लॉग में देखने को मिला कि युविका चौधरी उनके साथ मंदिर जाती हैं और भगवान के दर्शन करती हैं। इसके बाद दोनों थोड़ी बहुत बातें भी करते हैं। सबसे पहले युविका ने सवाल किया कि मुझे ये बताइए कि नजर किसकी लगती है। आपको कैसे पता चलता है कि इसकी नजर… आपको पता है कि किसकी नजर लगी है आपको।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Nominations: ‘बिग बॉस’ के नॉमिनेशन में हुआ इस बार बड़ा उलटफेर, इन दो लोगों की गलती सभी कंटेस्टेंट्स पर पड़ी भारी

इसके बाद सुनीता ने जवाब दिया, “मुझे पता चल जाता है किसने मुझ पर जादू-टोना किया है, किसने मुझ पर नजर लगाई है, मेरे बच्चों पर या मेरे परिवार पर किसकी बुरी नजर है। मुझे यह आभास हो जाता है।” फिर युविका ने सवाल किया कि आपको क्या लगता है, आपके परिवार पर किसने नजर लगाई है। इस पर सुनीता ने कहा, “घर के लोग हैं, बाहर के लोग हैं।

आज गोविंदा और मैं इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कपल हैं, हर कोई इसके बारे में जानता है। हमने साथ में बहुत काम किया और अक्सर परिवार की ही बुरी नजर लगती है कि ये क्यों अपनी पत्नी और बच्चों की सुनता है। मैं हमेशा अपने परिवार को दोष देती हूं, क्योंकि वे दूसरों को खुश नहीं देख सकते।”

युविका ने बताई अपनी कहानी

इसके बाद सुनीता ने युविका से सवाल किया कि मैंने बीच में आपके बारे में भी सुना था, आपकी मैरिड लाइफ में क्या हुआ था। इसके जवाब में युविका ने कहा, “नजर… यह नजर ही होती है कि आप लोगों की नजरों में इतना आ जाते हो कि आपकी एनर्जी बदल जाती है।” फिर सुनीता ने सवाल किया कि आप कैसे बाहर आईं इससे। इसके जवाब में युविका ने कहा, “मैंने सब कुछ भगवान पर छोड़ दिया। मैं आध्यात्मिक हो गई और खुद से प्यार करने लगी, जिससे मुझे उन समस्याओं से बाहर निकलने में मदद मिली।”

यह भी पढ़ें: Thamma Collection Day 5: शनिवार को ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस का पलटा खेल, 100 करोड़ कमाने से इतनी दूर आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म