Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke, 31 Oct Episode: टीवी शो ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में दर्शकों को रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ते… के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि अबीर, पंडित जी से पूछता है कि मिष्टी यहां पर क्यों आई थी पंडित जी अबीर को बताते हैं उन्हें इस बारे में कुछ याद नहीं बस उन्हें इतना याद है कि वो किसी मेहुल का नाम ले रही थी। वहीं आज के एपिसोड में मिष्टी पंडित जी से कहती है कि आप अभि को ये बात कभी मत बताइएगा कि मै यहां मेहुल कपाड़िया का पता लगाने के लिए आई थी। उसी दौरान अबीर वहां पर आ जाएगा और मिष्टी की सारी बातें सुन लेगा।

अभि मिष्टी की बातें सुनकर टूट जाता है और मिष्टी से कहता है कि अब इस बात को सुनकर मुझे लगता है कि तुम जो कुछ भी मुझसे कहोगी वो झूठ ही होगा अब मेरा तुमपर भरोसा करना काफी मुश्किल है और अगर मैं तुमपर भरोसा नहीं कर सकता तो किस पर करूंगा। अभि, मिष्टी से कहता है कि कितने दिनों से मैं हालात और घरवालों से लड़ रहा हूं अब मुझमें इतनी ताकात नहीं बची है कि मैं तुमसे भी लडूं। इस वक्त शो में काफी इंट्रस्टिंग मोड़ आ चुका है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बात से अबीर और मिष्टी के रिश्तों पर क्या असर पड़ेगा।

Live Blog

Highlights

    21:22 (IST)31 Oct 2019
    कुहु के दिल में है कुणाल के लिए प्यार

    कुहु ने कुणाल के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था जिससे इस बात का पता चलता है कि वो कुणाल से बहुत ज्यादा प्यार करती है। अब देखना होगा कि वो कैसे अपने प्यार को साबित कर पाती है।

    18:40 (IST)31 Oct 2019
    अबीर पड़ा धर्म संकट में

    अबीर अपने पापा से बहुत प्यार करता है वहीं मिष्टी को अबीर के पापा पर शक हो रहा है ऐसे में अबीर खुदको धर्म सकंट में पड़ जाएगा। ऐसा लग रहा है कि अबीर को अपने पिता और मिष्टी में से एक को चुनना पड़ेगा।

    17:13 (IST)31 Oct 2019
    क्या अबीर कर पाएगा मिष्ठी पर विश्वास

    मिष्ठी अबीर को बताती है कि तुम्हारे पापा तुमसे झुठ बोल रहे हैं। हालांकि मिष्ठी के पास कोई भी सबूत नहीं है। लेकिन फिलहाल अबीर, मिष्ठी की बात पर यकीन नहीं कर रहा है अब देखना होगा कि क्या अबीर मिष्टी की बातों का यकीन कर पाता है या नहीं।

    16:04 (IST)31 Oct 2019
    राजगढ़ में फंसी हुई है मिष्टी

    जब अबीर मिष्ठी की फोन की लोकेशन चैक करता है तो उसे पता चलता है कि वो इस समय राजगढ़ है। मिष्ठी की तबियत खराब है और वो राजगढ़ में फंसी हुई है।

    15:45 (IST)31 Oct 2019
    कुहू की खुल जाएगी पोल

    कुहू फोन पर अपने किसी जानकार से बात कर रही होगी तभी कुनाल उसको सारी बातें करता हुआ सुन लेता है और उसे पता चल जाता है कि कुहू पत्रकार नहीं है।

    15:42 (IST)31 Oct 2019
    क्या कुनाल लेगा मिष्ठी से बदला?

    कुनाल अभी तक अपनी बेइज्जती को नहीं भूला है वो उसी जगह पर जाता है जहां पर उसकी शादी टूटी थी। कुनाल मन ही मन कहता है कि अगर उन्हें मेरे साथ ऐसा करना था तो पहले बताना चाहिए था न कि मेरी इज्जत को उछालना चाहिए था।