Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke, 29 Oct Preview Episode: शो ये रिश्ते हैं प्यार के में बड़ा खुलासा होने वाला है। मिष्टीको कुछ ऐसा पता चला है जिससे कि अबीर और मिष्ठी का रिश्ता खराब हो जाएगा। दरअसल मिष्टीको अबीर के पिता के बारे में एक सच पता चलने वाला है। अबीर को जब मिष्टी इस बारे में बातएगी तो वह भड़क जाएगा और कहेगा कि ‘तुम मेरे पिता के बारे में ऐसा कैसे कह सकती हो?’ इसके बाद अबीर मिष्टी को छोड़ कर चला जाएगा।
मिष्टी इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाएगा। ऐसे में वह अबीर के पीछे पीछे भागेगी लेकिन अबीर उसकी बात नहीं सुनेगा और उसका साथ छोड़ देगा। मिष्टी यहां अकेले में रोएगी और अबीर को दूर से पुकारती रहेगी। आखिर ऐसा क्या सच है जिसे मिष्टी ने अबीर से डिसकस किया और उनका ब्रेकअप हो गया? ये जानना बेहद दिलचस्प है। शो में इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग मोड़ आ गया है। अबीर अब कुछ ऐसा करने वाला है जिससे मिष्टी को काफी फर्क पड़ेगा:-
Highlights
आज एपिसोड में मिष्टी मेहूल का सच पता लगाने के लिए मेहूल के गांव जाएगी। इधर कुहु को मार्केट में कुणाल मिलेगा। तभी कुहु कुणाल पर काफी गुस्सा हो जाएगी। कुणाल कुहु को मनाने की कोशिश करेगा। तभी कुणाल कुहु को सॉरी बोलेगा। लेकिन कुहु कुणाल की बात पर यकीन नहीं करेगी।
अबीर अपने पापा से बहुत प्यार करता है वहीं मिष्टी को अबीर के पापा पर शक हो रहा होता है। अबीर अपने पापा के गांव में स्कूल बनवाता है।इस बीच मेहूल अबीर से पूछते है लेकिन अबीर अपने पापा को इस बारे में बताने के लिए मना कर देता है. वहीं मेहूल चाहता है कि अबीर और मिष्ठी घर छोड़ने के राजी हो जाए। जब मिष्टी अबीर से झूठ कहकर मंदिर आ जाती है तो ये देख अबीर गुस्से में आ जाता है।
टीवी सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के में मिष्टी और अबीर के बीच काफी गड़बड़ हो गई है। दरअसल मिष्टी ने अबीर से झूठ बोला कि वे मंदिर पूजा के लिए जा रही हैं। जबकी सच में मिष्टी एक मकसद से वहां पहुंची थी। मिष्टी के इसी झूठ की वजह से अबीर उनसे खफा हैं ऐसे में अबीर बहुत नाराज हो जाता है और मिष्टी को मंदिर में ही छोड़ चला जाता है।
अबीर और मिष्टी की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं। दोनों के बीच की खट्टी मीठी नोक झोंक और प्यार भरी बातें फैंस खूब एंजॉय करते हैं। अबीर मिष्टी का रोमांस सीक्वेंस भी फैंस के बीच आते ही छा जाता है। लेकिन अब शो में अबीर और मिष्टी का ब्रेकअप होने जा रहा है। कुछ वक्त के लिए दोनों एक दूसरे से बात नहीं करेंगे।