Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke SPOILER ALERT: टीवी शो ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में दर्शकों को रोजाना नए टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ते… की कहानी में जल्द ही दर्शकों को एक और दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेगा। शो में रोजाना आ रहे नए मोड़ के बीच अबीर और मिष्टी सगाई के लिए तैयार हो जाएंगे और जल्द ही दर्शक एक भव्य सगाई समारोह का गवाह बनेंगे। इश दौरान राजवंश और महेश्वर परिवार दोनों इस उत्साव को सेलिब्रेट करते नजर आएंगे, लेकिन वो शादी के बाद अबीर के अलग रहने के फैसले से परेशान होंगे।
वहीं हमें शो में देखने को मिलेगा कि बीच समारोह के बीच मिष्टी लापता हो जाएगी। फिलहाल मिष्टी मेहुल को बेनकाब करने के लिए सबूत जुटा रही है। सगाई के दौरान, अबीर और मिष्टी के परिवार के सदस्य डांस करते हुए नजर आएंगे। वहीं दूसरी तरफ हम देखेंगे कि मेहुल, मीनाक्षी को परेशान करने के लिए प्लान बना रहा है। इस बीच, कुहू और कुणाल एक-दूसरे से बचते हुए नजर आएंगे क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके तलाक से अबीर घर छोड़ देगा।
बता दें कि अबीर के पिता मेहुल को बेनकाब करने के लिए मिष्टी और मीनाक्षी ने हाथ मिलाया। मिष्टी सच्चाई से पर्दा उठाने के लिए राजगढ़ भी जाती है। हालाँकि, उसे वहां मेहुल के खिलाफ ज्यादा कुछ नहीं मिला । इन सब के बीच, अबीर को पता चलता है कि मिष्टी एक मिशन पर है और वो उसके पिता के खिलाफ जा रही है। जिसके बाद अबीर उदास हो जात है क्योंकि उसे लगता है कि मिष्टी गलत है और उसके पिता एक अच्छे इंसान हैं। अब शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या बिना किसी बाधा के अबीर और मिष्टी की सगाई हो पाती है या फिर दर्शकों को कहानी में नया मोड़ देखने को मिलेगा।

