Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 29 August preview/Written Episode: स्टार प्लस का शो ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। मेकर्स भी दर्शकों को उत्साह बरकरार रखने के लिए हर वीक शो में जबरदस्त ट्विस्ट ला रहे हैं। शो में इन दिनों कुहू और कुणाल की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है। कुणाल ने कुहू के सामने अपने प्लान का खुलासा कर दिया है। दिल टूटने पर भी कुहू अपनी फीलिंग्स को महेश्वरी परिवार के लोगों से छिपाती है। वहीं दूसरी ओर आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कुहू और मिस्ट्री के बीच अबीर को लेकर बहस होगी।
दरअसल शो के आने वाले एपिसोड में कुहू विलेन का अवतार ले लेगी। कुहू कुणाल को पसंद करती है, लेकिन दोनों के बीच दूरियां आ गई हैं। शो के आने वाले ट्विस्ट को लेकर चर्चा है कि कुहू राजवंश हाउस को छोड़कर चली जाएगी और कुणाल के रूखे बर्ताव करने का आरोप मिस्ट्री पर लगाएगी।
https://www.instagram.com/p/B1tIfGjBiCy/
शो के एक प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि कुहू को मिस्ट्री और अबीर की दोस्ती पसंद नहीं आ रही है। ऐसे में वह उन्हें टारगेट करती है। कुहू को लगता है कि मिस्ट्री अबीर की भावनाओं के साथ खेल रही है। ऐसे में कुहू मिस्ट्री से कहती है कि वह अबीर के लिए झूठे प्यार का दिखावा बंद करे। वहीं शो में आज दिखाया जाएगा कि अबीर मिस्ट्री को चैलेंद करता है कि वह सबके सामने उसके लिए प्यार का इजहार करे। मिस्ट्री अबीर के चैलेंज को मान लेती है और कहती है कि वह सबके सामने अपने दिल की बात बोलकर रहेगी।
https://www.instagram.com/p/B1u8ygCh7b1/
क्या कुहू और कुणाल की होगी फिर से वापसी? क्या सच में मिस्ट्री अबीर के लिए प्यार का कर रही दिखावा? क्या अलग हो जाएंगे अबीर और मिस्ट्री? जैसे तमाम सवालों के जवाब तो सिर्फ आने वाले वक्त में ही मिलेंगे।
(और Entertainment News पढ़ें)

