Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke Preview, Nov 22, Preview Episode: टीवी शो ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में मिष्टी और अबीर के बीच लगातार तनाव बना हुआ है। फिलहाल शो में रोजाना आ रहे टर्न एंड ट्विस्ट को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। ये रिश्ते हैं… के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अबीर और मिष्टी एकसाथ जमीन पर गिर जाते हैं और जब दोनों उठने की कोशिश करते हैं तो एक दूसरे के काफी करीब आ जाते हैं और अबीर का हार मिष्टी के गले में अटक जाता है। मिष्टी को खुद के करीब आता देख अबीर गुस्से में आकर अपना हार उतार देता है, जिससे मिष्टी को चोट लग जाती है। अबीर इस बात का दिखावा करने की कोशिश करता है कि वो मिष्टी से प्यार नहीं करता।
मिष्टी को इस बात का पूरा विश्वास है कि अबीर उससे प्यार करता है जिसके चलते वो अबीर से कहती है कि उसकी आंखों में आंखें डालकर वो इस बात को स्वीकार करे कि वो उससे प्यार नहीं करता है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अबीर मिष्टी की आंखों में देखकर इस बात को स्वीकार कर पाता है या नही वैसे अबीर जितना भी दिखावा कर ले लेकिन दिल से वो अभी भी मिष्टी से प्यार करता है।


शो में अबीर और मिष्टी के रिश्ते में खटास आ गई है और मिष्टी को यकीन है कि ये सब मीनाक्षी का किया हुआ है। मीनाक्षी कई बार पहले भी अबीर और मिष्टी की लाइफ में जहर घोलने की कोशिश कर चुकी है।
अबीर भले ही मिष्टी से उखड़ा उखड़ा है और वो इस बात का दिखावा कर रहा है कि उसे मिष्टी की कोई परवाह नहीं लेकिन मिष्टी इस बात को अच्छी तरह से जानती है कि अबीर उससे प्यार बहुत करता है बस वो दिखाने से कतरा रहा है।
अबीर बाहर से भले ही मिष्टी से नफरत करने का ड्रामा करे लेकिन मन ही मन वो भी इस बात को जानता है कि वो सिर्फ और सिर्फ मिष्टी से ही प्यार करता है।
मिष्टी अबीर से जब उसकी आंखों में आंखें डालकर बोलने को कहेगी कि वो उससे बोले कि वो उससे प्यार नहीं करता। अबीर मिष्टी के बहुत करीब होगा लेकिन वो चाहकर भी मिष्टी से ये नहीं कह पाएगा कि वो उससे प्यार नहीं करता।