Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 11 February 2020 Preview Episode: टीवी शो ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। शो में रोजाना आ रह टर्न और ट्विस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ की कहानी काफी रोचक मोड़ पर आ चुकी है। ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कुहू, मिष्टी के पास जाती है और उसके बदलते रवैये के चलते उसपर काफी गुस्सा होती है। मिष्टी पर अपना गुस्सा निकालते हुए कुहू कहती है कि वो हमेशा चाहती है कि मिष्टी उसकी लाइफ से हमेशा के लिए बाहर हो जाए।

इससे पहले शो में दिखाया गया था कि एक बड़े हादसे में झूमर गिर जाता है, हालांकि, अबीर किसी को इस दुर्घटना में घायल नहीं होने देता है। अबीर के मन में ये शक घर कर जाता है कि कहीं इन सबके पीछ मीनाक्षी का तो हाथ नहीं। सच्चाई आखिरकार अबीर के सामने आ जाती है, और इसके साथ ही, दूसरी तरफ कुहू भी है, जो कुणाल से नाराज है कि वह उससे बात नहीं करना चाहता है इन सबके पीछे वो कहीं न कहीं मिष्टी को इसका जिम्मेदार समझती है।

बता दें कि ये रिश्ते हैं प्यार के में अबीर और मिष्टी की संगीत सेरेमनी के दौरान पूरे घर में खुशी का माहौल था। इस दौरान अबीर और मिष्टी के अलावा सारा परिवार काफी मस्ती में होता है और डांस करते हुए नजर आता है। इससे पहले अबीर की मां इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थी और वे मिष्टी को पसंद नहीं करती थीं। मगर अब उन्हें इस शादी से कोई ऐतराज नहीं है और वो अबीर और मिष्टी को एक होते देखना चाहती हैं।