शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा-सीरत और कार्तिक का ट्रैक खत्म किया जा रहा है। वहीं शो को नई कहानी के साथ आगे बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लंबा लीप आ चुका है। कार्तिक और सीरत की बेटियां आरोही और अक्षरा अब बड़ी हो चुकी हैं। जेनरेशन लीप के चलते शो में नए चेहरों को जगह मिली है।

वहीं शो के पुराने मुख्य किरदारों ने शो से विदा ले ली है। मोहसिन खान ने इस शो में अपने सीन पहले ही निपटा लिए थे, वहीं शिवांगी ने भी अपने फाइनल शॉट पूरे कर लिए हैं और शूट रैप अप कर लिया है। इस शो की शुरुआत साल 2009 में जनवरी के महीने में हिना खान और करण मेहरा के साथ हुई थी। शो में हिना ‘अक्षरा’ बनी दिखाई दी थीं। इस किरदार की वजह से उन्हें दर्शकों का बहुत प्यार मिला था।

अब एक बार फिर से इस शो में ‘अक्षरा’ की एंट्री हो रही है। लेकिन इस बार अक्षरा हिना खान नहीं बल्कि एक नया चेहरा हैं। ये नया चेहरा हिना खान को काफी टक्कर दे रहा है। 12 साल पहले अक्षरा का किरदार निभा चुकीं हिना खान को आज भी फैंस उनके काम के लिए याद करते हैं। कार्तिक नायरा ट्रैक के आने के बाद भी अक्षरा-नैतिक ट्रैक को बहुत याद किया गया था।

हालांकि नायरा-कार्तिक की जोड़ी में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने इतना बेहतरीन काम किया कि लोगों ने उन्हें नैतिक-अक्षरा की जगह कबूल कर लिया। अब कार्तिक नायरा के बाद प्रणाली राठौड़-हर्षद चोपड़ा इस शो पर नए ट्रैक के साथ आने वाले हैं।

कौन हैं प्रणाली राठौड़: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में प्रणाली ‘अक्षरा’ के किरदार में नजर आएंगी। शो मेकर्स को प्रणाली राठौड़ से काफी उम्मीदें हैं। प्रणाली राठौड़ शो में लीड एक्ट्रेस के तौर पर सामने आएंगी।

शो से प्राणाली का लुक भी सामने आ चुका है। हाल ही में ये रिश्ता का नया प्रोमो रिलीज किया गया है। शो पर प्रणाली संस्कारी बेटी के किरदार में नजर आएंगी। लेकिन असल जिंदगी में प्रणाली बेहद स्टाइलिश और बोल्ड हैं।

बता दें, इससे पहले प्रणाली शो ‘बैरिस्टर बाबू’ में सौदामिनी बनी नजर आई थीं। वहीं एक्ट्रेस ‘प्यार पहली बार’ और ‘जात न पूछो प्रेम’ में भी काफी पसंद की गई थीं।

क्या बोलीं शिवांगी जोशी: पिंकविला के मुताबिक शिवांगी जोशी ने नायरा और सीरत किरदारों को लेकर कहा है कि -शो ये रिश्ता क्या कहलाता है ने मेरी लाइफ में बहुत कुछ बदला है।

शो में नायरा बन कर जो लोगों से प्यार मिला वो सीरत बनकर भी कम नहीं हुआ। नायरा को मिले प्यार के लिए मैं हमेशा अपने दर्शकों की आभारी रहूंगी। राजन शाही सर, स्टार प्लस और मेरे सभी सहकलाकारों को बहुत बहुत शुक्रिया कि उन्होंने मुझ पर इतना भरोसा किया।