Yeh Rishta Kya Kehlata Hai,11 Sept Preview: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में बिग ट्विस्ट आ चुका है। वेदिका का सब्र अब जवाब दे रहा है। ऐसे में वेदिका ने कर दी है एक बहुत बड़ी डिमांड। जी हां, हाई वोल्टेज ड्रामा शो में आज दिखाया जाएगा कि वेदिका कार्तिक और नायरा को साथ में देख लेगी। नायरा बेहोशी की हालत में होगी और कार्तिक छत में उसे पानी पिला रहा होगा। दरअसल, शो में कार्तिक को पता चल जाएगा कि उसकी नायरा ने उसके लिए व्रत रखा है। नायरा भूख प्यास को बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और गिरने वाली होगी तभी पीछे से आकर कार्तिक नायरा कोपानी पिलाएगा। यही सीन वेदिका देख लेगी। दिन में उसे लगा था कि नायरा ने वृत नहीं रखा है जिस वजह से वह काफी रिलैक्स हो गई थी। लेकिन अब इस दृश्य को देख कर वह बवाल मचाएगी।
वेदिका ये देख कहेगी कि उसे कार्तिक और नायरा का तलाक चाहिए। ये सुन कर सब शॉक में आ जाएंगे। कार्तिक नायरा तो हैरान ही रह जाएंगे। शो में अब आने वाला ट्रैक और भी ज्यादा इंट्रस्टिंग हो जाएगा जब वेदिका लगातार कार्तिक पर दबाब बनाएगी और नायरा से ऑफीशियली अलग होने की बात कहेगी।
ये सुन कर कार्तिक कैसे रिएक्ट करेगा। नायरा सुनकर वेदिका से क्या कहेगी? सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो तब होगी जब दादी वेदिका का साथ देगी। इसपर बाकी घरवाले कैसे रिएक्ट करेंगे। ये देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है।
https://www.instagram.com/p/B2OLBygg6MN/
शो में आज ये भी दिखाया जाएगा कि कार्तिक नायरा का पीछा करेगा ये जानने के लिए कि क्या नायरा ने तीज व्रत रखा है, अगर हां तो कार्तिक इससे अंदाजा लगाएगा कि नायरा अभी भी कार्तिक को चाहती है।