Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। शो की कहानी नायरा- कार्तिक और उनके परिवार के इर्द- गिर्द घूमती हुई नजर आती है। इस बीच खबर आ रही थी कि ये रिश्ता…में नायरा-कार्तिक के बच्चे का किरदार निभाने वाले तन्‍मय ऋष‍ि को कोरोना संक्रमण के दौरन शूटिंग को लेकर जारी गाइडलाइन्‍स के कारण रिप्‍लेस किया जा सकता है।

खबरें थी किं शो की कहानी में कई बदलाव किए जाएंगे और सेट पर 10 साल से छोटे कलाकारों की एंट्री न हो पाने के चलते तन्‍मय ऋष‍ि को रिप्लेस कर दिया जाएगा। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तन्‍मय घर से ही शो की शूटिंग करेंगे इस बात की पुष्‍ट‍ि तन्मय के पिता ने की है। तन्‍मय के पिता ने कहा, ‘तन्‍मय खुश है और घर से ही शूट करने में कंफर्टेबल है। वो सेट को मिस जरूर कर रहा है।’

अभी कुछ दिनों पहले शो का प्रोमो रिलीज किया गया है। प्रोमो देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार कार्तिक-नायरा की प्रेम कहानी में बड़ा बदलाव आने वाला है। प्रोमो में कार्तिक और नायरा का बिल्कुल अलग ही रूप दिखाया गया है। ये रिश्ता…में नायरा के दो अलग-अलग रूप देखने को मिलेंगे दरअसल नायरा कार्तिक को बिजनेस डील दिलवाने के लिए एक नया नाटक शुरू करती है जिसके चलते उसे ऐसा करना पड़ता है।

बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है कि शूटिंग फिर से शुरू हो चुकी है। सेट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सरकार द्वारा मेकर्स को सीरियल्स की शूटिंग दोबारा शुरू करने की इजाजत दे दी गई है। लेकिन इस दौरान मेकर्स को कई सारी शर्तों का पालन करना होग। इसमें सबसे अहम है एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी, सेट को सेनिटाइज करना, सेट पर डॉक्टर्स और नर्सेज सहित एम्बुलेंस का होना, सेट पर कम से कम लोगों का रहना, और खासकर 65 साल से अधिक आयु वाले लोगों को शूट करने की सख्त मनाई है।