फेमस टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले काफी लंबे समय से छोटे पर्दे पर राज कर रहा है। इसकी कहानी और किरदार दर्शकों को इतने पसंद आ रहे हैं कि मेकर्स अब चौथी पीढ़ी की स्टोरी उन्हें दिखा रहे हैं। हर दिन इसमें उन्हें कुछ न कुछ ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते रहते हैं और अब इस शो से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, शो के मेकर्स इसमें 7 साल का लीप लाने वाले हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, लीप के साथ-साथ इसमें जेनरेशन गैप भी आएगा, जिसके बाद एक बार फिर सीरियल की कहानी बदल जाएगी। चलिए जानते हैं इसके बारे में।
अरमान के इर्द-गिर्द घूम रही कहानी
बता दें कि राजन शाही और दीपा शाही के बैनर डायरेक्टर कट प्रोडक्शन के तहत बनाए गए इस शो की मौजूदा कहानी अरमान के इर्द-गिर्द घूमते हुए नजर आ रही है। दरअसल, अरमान अपने भाई कृष की बेची गई पोद्दार कंपनी को वापस पाने की पूरी कोशिश कर रहा है। इसके अलावा वह अपने हाथ में एक नया केस ले लेता है, जिसमें वो हत्या के मामले में मेहर का बचाव करता है।
यह भी पढ़ें: जब शक्ति कपूर ने स्क्रीन पर खींचा था महिला का दुपट्टा, थिएटर से उठकर चले गए थे अभिनेता के माता-पिता
हालांकि, यह कहानी टीआरपी में कुछ खास प्रभाव नहीं डाल रही। ऐसे में मेकर्स ने प्लान किया है कि वह इसमें लंबा लीप दिखा सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, शो में 7 साल का लीप देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही मायरा भी बड़ी हो जाएगी और उसका किरदार अब शो में सारा किल्लेदार निभाते हुए दिखाई दे सकती हैं। हालांकि, मेकर्स ने अभी इसे लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है।
क्या दिखाया जाएगा हालिया एपिसोड में?
वहीं, शो के अगले एपिसोड की एक झलक भी सामने आ गई है। बता दें कि इसमें अरमान का किरदार रोहित पुरोहित निभा रहे हैं। वहीं, अभीरा का रोल समृद्धि शुक्ला प्ले कर रही हैं। ऐसे में आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि सभी मेहर के निर्दोष साबित होने का जश्न मना रहे होते हैं, तभी अभीरा को एक अनजान नंबर से कॉल आता है। वह आदमी उसे बताता है कि अरमान से गलती हो गई है और वह केस हार गया है। इस फोन कॉल से अभीरा परेशान हो जाती है।
