Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। शो में आए दिन आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स ने लोगों की एक्साइटमेंट को भी बढ़ा रखा है। हाल ही में शो में दिखाया गया कि अभिमन्यू, अक्षरा, आरोही और नील मिलकर स्वास्थ्य शिविर के लिए जाते हैं। लेकिन वहां आग लग जाती है, जिसमें अभिमन्यू फंस जाता है। हालांकि अक्षरा उसे उस आग से बचाकर बाहर निकाल लेती है। लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि अभिमन्यू समझ बैठता है कि उसकी जान आरोही ने बचाई है। वहीं आरोही भी अक्षरा के बारे में अभिमन्यू के सामने झूठ बोल देती है।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं। अब आरोही झूठ बोलकर बिरला परिवार का दिल जीत लेगी और अक्षरा को बिल्कुल किनारे कर देगी। वहीं बिरला परिवार में भी अभिमन्यू के माता-पिता आरोही का गुणगान करते नहीं थकते हैं। इतना ही नहीं, वह तो आरोही का धन्यवाद करने के लिए गोयनका हाउस भी पहुंच जाते हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ का इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आया कि आरोही और नील, अभिमन्यू को लेकर बिरला हाउस पहुंचते हैं। वहीं अभिमन्यू भी सबको बताया है कि आरोही ने उसकी जान बचाई। उसकी इस बात से आरोही की छवि बिरला परिवार के सामने अच्छी बन जाती है।

अभिमन्यू की मां मंजरी आकर आरोही को गले लगा लेती हैं और उसे धन्यवाद कहने लगती हैं। वहीं अभिमन्यू के पिता गोयनका हाउस पहुंच जाते हैं और कहते हैं, “अपनी जान पर खेलकर आरोही ने अभिमन्यू की जान बचाई। आरोही तुम्हारा ये एहसान हम जिंदगी भर नहीं भूलेंगे।”

आरोही और अभिमन्यू के अलावा अक्षरा भी गोयनका हाउस पहुंच जाती है। लेकिन किसी को भी यह नहीं पता चलता कि आरोही ने नहीं, अभिमन्यू की जान अक्षरा ने बचाई थी। शो में अब यह देखना बाकी रहेगा कि अभिमन्यू और बिरला परिवार को हुई यह गलतफहमी कैसे दूर होगी और अक्षरा का आरोही की बात पर क्या रिएक्शन होगा। इससे इतर शो में आए मोड़ को लेकर यह भी माना जा रहा है कि अभिमन्यू भी आरोही के झूठ के कारण अक्षरा से दूर हो जाएगा।