Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी का धमाकेदार कार्यक्रम ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं, जिसने शो को और भी मजेदार बना दिया है। हाल ही में शो में दिखाया गया है कि अक्षरा, अभिमन्यू, नील और आरोही एक हेल्थ कैंप के लिए गए हुए हैं। जहां अक्षरा, अभिमन्यू के साथ वहां पहुंचती है तो वहीं नील, आरोही को लेकर वहां आता है। हालांकि अभिमन्यू अभी भी अक्षरा को ही पसंद करता है, लेकिन आरोही भी हार मानने के लिए तैयार नहीं है। इससे इतर शो में जल्द ही एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल, आरोही जानबूझकर अभिमन्यू के मन में अक्षरा के लिए नफरत भरेगी, वहीं अभि भी अक्षू को बेवफा समझने लगेगा।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ का इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शो के वीडियो में नजर आया कि कैंप में आग लग जाती है और अभिमन्यू वहां फंस जाता है। अभिमन्यू कैंप से बाहर नहीं निकल पाता है और आग की लपटों व धुएं के कारण बेहोश होकर गिर जाता है। इसी बीच अक्षरा वहां आती है और अभिमन्यू को बचाने के लिए खुद की जान जोखिम में डाल देती है।
अक्षरा व्हाइट कोट पहनकर अभिमन्यू को वहां से निकालती है। लेकिन अभिमन्यू उसे आरोही समझ बैठता है और उसे मन ही मन शुक्रिया अदा करने लगता है। अभिमन्यू को जब होश आता है तो वह नील और आरोही को बताता है कि आरोही ने उसकी जान बचाई। हालांकि नील उससे पूछता है, “आपको सच में आरोही ने बचाया?”
नील का जवाब देते हुए अभिमन्यू कहता है, “मैंने देखा था अंदर, यह व्हाइट कोट पहनकर मुझे घसीट रही थी।” दूसरी ओर आरोही भी अभिमन्यू की गलतफहमी को दूर नहीं करती है। इसी बीच अभिमन्यू, अक्षरा के बारे में पूछता है, “वो कहीं दिखाई नहीं दे रही।” अभिमन्यू की बातें सुन आरोही फट से बोल पड़ती है, “वो तो चली गई।” आरोही की बातें सुनकर अभिमन्यू की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं।
शो में अब यह देखना बाकी रहेगा कि क्या अभिमन्यू वाकई में आरोही की बातों पर यकीन करके अक्षरा से नफरत करने लगेगा या वह इस बारे में अक्षरा से बातचीत करेगा। वहीं यह देखना भी दिलचस्प रहेगा कि आरोही के इस कदम पर अक्षरा का क्या रिएक्शन होगा।