स्टार प्लस का धमाकेदार कार्यक्रम ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों टीवी की दुनिया में खूब धमाल मचा रहा है। शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं, जिसने शो के प्रति दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया गया कि अक्षरा और अभिमन्यू पुल टूटने की वजह से जंगलों में फंस जाते हैं। उन्हें वहां पर एक घर मिल जाता है, जिसमें वे ठहरते हैं। लेकिन गलती से दोनों वहां रखी शराब पी लेते हैं और नशे में एक-दूसरे से ही अपने दिल की बातें भी कहने लगते हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं। शो में जल्द ही बड़ा धमाका होने वाला है। दरअसल, अक्षरा शराब के नशे में ही अभिमन्यू के सामने यह कबूल कर लेगी कि उसे आग से आरोही ने नहीं बल्कि खुद अक्षरा ने बचाया था। इतना ही नहीं, वह अभिमन्यू के सामने अपने दिल की बात भी कबूल कर लेती है।

अभिमन्यू आग में अचानक गिरने ही वाला होता है कि अक्षरा उसे पकड़ लेती है। वह उसे डांटते हुए कहती है, “पागल हो गये हो क्या, आग है वो। आग से जलाओगे अपने आपको। उस दिन भी तुम ऐसे ही आग में कूद गए थे। मैंने तुम्हें बचाया था और पता है कि मैं कितना डर गई थी।” अक्षरा की बातें सुनकर अभि हैरान रह जाता है और पूछता है कि तुमने बचाया था ना मुझे।

अभिमन्यू के सवालों का जवाब देते हुए अक्षरा ने आगे कहा, “और क्या। मैं नहीं तो और कौन बचाएगा। तुमसे प्यार जो करती हूं।” अक्षरा यह बात बोलकर अपना मुंह बंद कर लेती है, जिसपर अभि कहता है, “बोलो तुम क्या कह रही थी। मुंह मत बंद करो, बोलो कि तुम मुझसे प्यार करती हो।” अभिमन्यू की बातें सुनकर अक्षरा अपनी दिल की बातें कह देती है।

इसके साथ ही अभिमन्यू, अक्षरा से शादी करने के लिए भी कहता है। अभि कहता है, “शिवजी सति के बिना नहीं रह पा रहे थे, मैं भी नहीं रह पा रहा था। क्या तुम शादी करोगी मुझसे। अभी।” अभिमन्यू अंगूठा काटकर अक्षरा की मांग भरने की कोशिश करता है। वहीं जैसे ही गोयनका और बिरला फैमिली उन्हें ढूंढते-ढूंढते पहुंचते हैं, देखते हैं कि दोनों बेहोश पड़े हुए हैं।