Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी का सबसे मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। जहां एक तरफ अभिमन्यू, अक्षरा के प्यार के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है तो वहीं अब अक्षरा ने भी अभिमन्यू की खातिर आगे आने का फैसला लिया है। कुछ ही दिनों पहले अक्षरा ने बिरला परिवार के सामने कबूल किया था कि उसके मन में अभिमन्यू के लिए कुछ नहीं है। लेकिन अब अक्षरा ने परिवार के खिलाफ जाकर अभिमन्यू के प्यार के लिए खुद को बर्बाद करने तक का मन बना लिया है।

दरअसल, अभिमन्यू पर मंत्री की बेटी रूबी ने आरोप लगाए हैं, जिसके कारण बिरला अस्पताल का नाम तो खराब हो ही रहा है, साथ ही अभिमन्यू के दोषी पाए जाने पर उसका लाइसेंस तक रद्द किया जा सकता है। लेकिन इस दलदल से अभिमन्यू को निकालने के लिए अक्षरा आगे आई। उसने अभिमन्यू को बचाने के लिए सबके सामने बयान तक दिया।

बता दें कि अक्षरा उस वक्त अभिमन्यू के ही केबिन में थी, जिस वक्त रूबी वहां आई थी। ऐसे में अक्षरा को पता है कि अभिमन्यू निर्दोष है। लेकिन गोयनका परिवार ने उसके पक्ष में गवाही देने से अक्षरा को साफ मना किया हुआ था। कायरव ने भी अक्षू को रोकने की कोशिश की, जिसपर उसने अपने दिल की बात कह डाली।

अक्षरा ने कहा, “प्यार में खुद को मिटाना गलत है, लेकिन उसे बर्बाद होते देखना गलत है। अगर वो मेरे लिए प्यार में बदनाम हो रहा है तो मैं उसे बचाने के लिए बर्बाद होने के लिए तैयार हूं।” अक्षरा को गवाही देने से खुद अभिमन्यू ने भी रोका, लेकिन वह नहीं मानी। अभिमन्यू ने अक्षरा से कहा, “जब प्यार नहीं करती हो तो मुझे बचाने के लिए क्यों आई हो।” अभिमन्यू की बात पर अक्षरा जवाब देने ही वाली थी, लेकिन वह रुक गई।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें अक्षरा ने अभिमन्यू को बचाते हुए कहा, “मिस रूबी झूठ बोल रही हैं। मेरे पास रिकॉर्डेड वीडियो है, जिसमें सबकुछ है। यह वीडियो अब इंटरनेट पर भी वायरल हो जाएगा।” अक्षरा की बात सुनकर रूबी बौखला जाती है।