स्टार प्लस का धमाकेदार शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों पर्दे पर खूब धमाल मचा रहा है। आए दिन शो में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आ रहे हैं, जिसने शो के प्रति दर्शकों की एक्साइटमेंट को चार गुणा कर दिया है। इतना ही नहीं, शो लगातार टीआरपी की रेस में भी आगे चल रहा है। हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया गया था कि गोयनका हाउस में आरोही और अभिमन्यू की मेहंदी का फंक्शन होता है, जहां अभि के नाम की मेहंदी गलती से अक्षरा के हाथ पर लग जाती है।

दूसरी ओर नील भी आरोही को किसी को पैसे देते देख लेता है। लेकिन शो में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक जबरदस्त मोड़ आने वाला है, जो कि अक्षरा, आरोही और अभिमन्यू की जिंदगी को भी बदल सकता है। दरअसल, शो में आरोही के कारण अक्षरा के साथ भयंकर हादसा हो जाएगा। उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया जाएगा।

इससे जुड़े कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में दिखाया गया कि अक्षरा, आरोही का सच पकड़ लेती है और उससे सवाल भी करती है। लेकिन आरोही, महिमा के साथ सर्जरी में शामिल होने के लिए उससे पीछा छुड़ाकर चली जाती है। हालांकि अक्षरा हार नहीं मानती और वो उसके पीछे-पीछे जाती है।

अक्षरा शॉर्टकट लेकर आरोही तक पहुंचने की कोशिश करती है, लेकिन वह वहां से निकल जाती है। दूसरी ओर अक्षरा के साथ गंभीर हादसा हो जाता है। उसे गंभीर हालत में बिरला अस्पताल लाया जाता है और तुरंत ऑपरेशन थिएटर में ले जाया जाता है। अभिमन्यू, अक्षू को देख तो नहीं पाता, लेकिन उसे एहसास हो जाता है कि कुछ गलत जरूर हुआ है।

ऑपरेशन के लिए सीनियर डॉक्टर की जरूरत पड़ती है। ऐसे में कॉरिडोर में अभिमन्यू को देख डॉक्टर उसे बुलाने चले जाते हैं। जैसे ही अभि ऑपरेशन थिएटर में घुसता है, वह अक्षरा को देखकर हैरान रह जाता है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का प्रीव्यू वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अभिमन्यू कहता है कि वह अक्षरा का ऑपरेशन नहीं कर पाएगा। दूसरी ओर महिमा उसे दिलासा देती है कि वह अक्षू से प्यार करता होगा तो ऑपरेशन जरूर करेगा।