Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी का मशहूर कार्यक्रम ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। आए दिन शो में नए-नए टर्न्स एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिसने शो को लेकर दर्शकों में भी एक्साइटमेंट बनाई हुई है। हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया गया था कि अक्षरा और अभिमन्यू कहीं जंगलों में फंस जाते हैं। वहां वे गलती से शराब पी लेते हैं और नशे में ही एक-दूसरे से अपनी दिल की बातें भी कह देते हैं। लेकिन जैसे ही अगले दिन उनकी आंखें खुलती हैं, दोनों को कुछ भी याद नहीं रहता है।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि गोयनका और बिरला परिवार अभिमन्यू और आरोही की सगाई की तैयारियां करेगा। मंजरी चाहती है कि सगाई की ये रस्म किसी होटल में न होकर उनके अपने ही घर में हो। हालांकि महिमा और हर्षवर्धन ऐसा करने से मना कर देते हैं।

लेकिन महिमा के पति इस बात के लिए राजी हो जाते हैं और सगाई का फंक्शन बिरला हाउस में ही होता है। इसके लिए पूरा गोयनका परिवार बिरला हाउस पहुंचता है। लेकिन जैसे ही वे एंट्री कर रहे होते हैं, मनीष और अखिलेश, हर्ष को उन्हें नचनिया कहते सुन लेते हैं। इस बात का जवाब देने के लिए मनीष, हर्ष के पास जाते हैं और उनका हाथ पकड़कर डांस करना शुरू कर देते हैं।

दूसरी ओर अभिमन्यू को पता चल जाता है कि अक्षरा उसके कमरे में आई थी। दरअसल, तेज हवा से उसकी शर्ट उड़ जाती है और वहां टंगा अक्षरा का ब्रेसलेट उसे दिख जाता है। जहां पूरा परिवार सगाई के लिए बिरला हाउस आ जाता है तो वहीं अक्षरा न आने के लिए बहाना बना देती है। ऐसे में अभिमन्यू, अक्षरा को फोन करता है और तुरंत उसे वहां पहुंचने के लिए कहता है।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आएगा कि अभिमन्यू अपना सगाई का फंक्शन छोड़कर अक्षरा को लेने के लिए गोयनका हाउस पहुंच जाता है। वह जबरन उसे अपनी बाइक पर बैठाता है। लेकिन इसी बीच रिंग गोयनका हाउस में ही गिर जाती है।