Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी का धमाकेदार शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। आए दिन शो में आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न्स ने दर्शकों को भी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से बखूबी बांधा हुआ है। हाल ही में शो में दिखाया गया कि गोयनका और बिरला परिवार आरोही और अभिमन्यू की शादी के लिए तैयार हो जाते हैं। शादी से जुड़ी रस्में भी शुरू हो जाती हैं, जिसके लिए पूरा गोयनका परिवार बिरला हाउस पहुंचता है। वहां पहले तो अक्षरा जाने से मना कर देती है, लेकिन बाद में पहुंच जाती है। शो में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं।
अक्षरा को बिरला हॉस्पिटल में नौकरी भी मिल जाती है। उसे म्यूजिक थेरेपिस्ट के तौर पर बिरला हॉस्पिटल में बुलाया जाता है। इस जॉब को स्वीकार करने से अभिमन्यू अक्षरा को मना कर देता है, लेकिन वह उसकी एक नहीं सुनती है और जॉब को एक्सेप्ट कर लेती है। इससे इतर बिरला हाउस में आरोही और अभिमन्यू की शादी को आगे बढ़ाने की बातें होती हैं।
ये बातें मंजरी गोयनका परिवार को बताती है, जिसपर मनीष सहित सुहासिनी काफी नाराज हो जाती हैं और वह मंजरी से पूछती हैं, “आप लोगों को यह शादी करनी भी है या नहीं।” इससे इतर अगले दिन आरोही और अभिमन्यू की शादी की पूजा के लिए दोनों परिवार मंदिर पहुंचते हैं, लेकिन तूफान के कारण अक्षरा रास्ते में ही फंस जाती है।
हालांकि अभिमन्यू, अक्षरा को फंसा देख लेता है और उसे अपने साथ मंदिर लेकर जाता है। वहां दोनों की शादी की रस्मों से जुड़ी पूजा शुरू होती है। अक्षरा का बनाया हुआ अभिमन्यू और आरोही की शादी का कार्ड गणपति जी के चरणों में रखा जाता है, लेकिन वो कार्ड भी बाद में नीचे गिर जाता है, मानो गणपति जी इशारा दे रहे हों कि आरोही और अभिमन्यू की शादी न हो।
इससे इतर शो में आने वाले बड़े ट्विस्ट का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। वीडियो के मुताबिक अभिमन्यू के हाथ हेल्थ कैंप में लगी आग की तस्वीर लग जाएगी, जिसमें अक्षरा, अभि के पास नजर आएगी। तस्वीर देखते ही अभिमन्यू को याद आता है कि वो लड़की असल में आरोही नहीं अक्षरा थी। आरू का सच सामने आने से वह तिलमिला उठता है। अब देखना यह होगा कि वह इस बात पर क्या एक्शन लेता है।