स्टार प्लस का सबसे धमाकेदार शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। शो ने आए दिन आ रहे ट्विस्ट के कारण दर्शकों में भी काफी एक्साइटमेंट बनाई हुई है। हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया गया कि आरोही ने सबके सामने झूठ बोल दिया कि अभिमन्यू को उसने बचाया है। आरोही की पोल खुलने के बाद भी अक्षरा ने इस बात पर कोई एक्शन नहीं लिया, उल्टा अभिमन्यू से बहस कर बैठी। हालांकि अभिमन्यू अभी भी अपने दिलों-दिमाग में अक्षरा को बसाए हुए है। लेकिन शो के ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं। अक्षरा और अभिमन्यू को अलग करने के लिए आरोही एक और चाल चलेगी।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड से जुड़े वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। वीडियो के मुताबिक, अभिमन्यू को एक म्यूजिक थेरेपी इवेंट का न्योता आता है, जहां वह अपनी मां को ले जाने के बारे में सोचता है। खास बात तो यह है कि इस इवेंट में अक्षरा भी शामिल होने वाली होती है, लेकिन दोनों को इस बारे में कोई खबर नहीं होती।
अभिमन्यू अपनी मां मंजरी, दोस्त नील और कजन के साथ इवेंट में पहुंचता है। वह अपनी मां से बात कर ही रहा होता है कि स्टेज पर अक्षरा आ जाती है। अक्षरा की आवाज सुनकर अभिमन्यू दंग रह जाता है और उसे देखने लगता है। वहीं अक्षरा भी उसे देखकर घबरा जाती है। हालांकि इवेंट के लिए अक्षरा गाना गाने से पीछे नहीं हटती है।
अक्षरा को वहां देख अभिमन्यू के पिता को गुस्सा आ जाता है और वह कहते हैं, ‘ये लड़की यहां भी।’ दूसरी ओर अभिमन्यू अपनी मां को लेकर वहां से जाने लगता है, लेकिन उसके ताऊजी उसे ऐसा करने से रोक देते हैं। इवेंट खत्म होने के बाद अभिमन्यू के पिता अक्षरा को 2000 की नोट देकर उसका मजाक उड़ाते हैं। यह देखकर अभिमन्यू भड़क जाता है और उनसे ऐसा करने के लिए मना करता है।
इससे इतर अक्षरा और अभिमन्यू को अलग करने के लिए आरोही भी चाल चलती है। वह अक्षरा से कहती है, “तुम जानना चाहती थी ना कि मुझे कैसे यकीन होगा कि तुम आगे बढ़ गई हो, कहो कि अब तुम्हारा अभिमन्यू के साथ कुछ नहीं है।” आरोही की बात सुन अक्षरा कहती है, “अभिमन्यू और मेरा साथ में कोई फ्यूचर नहीं है। इस बात को लेकर मैं बिल्कुल श्योर हूं।” अक्षरा की ये बातें अभिमन्यू सुन लेता है, जिससे उसका दिल टूट जाता है।