Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का धमाकेदार शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों टीवी की दुनिया में खूब धमाल मचा रहा है। शो में आए दिन नए-नए धमाके देखने को मिल रहे हैं, जिसने लोगों के मन में शो को लेकर एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया गया था कि अभिमन्यू शादी के लिए आरोही को प्रपोज करता है और खुद आरोही भी खुशी-खुशी इस रिश्ते के लिए तैयार हो जाती है। रिश्ता पक्का करने के लिए पूरा बिरला परिवार, गोयनका हाउस पहुंचता है, जहां अक्षरा भी मौजूद होती है। लेकिन शो में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिमन्यू और आरोही की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जहां एक तरफ गोयनका परिवार में पंडित जी को बुलाया गया है तो वहीं बिरला परिवार में भी मंजरी ने अपने बेटे की शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि अभिमन्यू की ताई जी चाहती हैं कि उसकी शादी आरोही नहीं बल्कि अक्षरा से हो, क्योंकि वह बिल्कुल मंजरी की तरह है।
दूसरी ओर नील अभिमन्यू को समझाने की कोशिश करता है कि वह ऐसा कुछ भी न करे, जिससे चीजें संभलने की जगह और भी बिगड़ जाएंगी। नील, अभिमन्यू को समझाता है कि उसे आरोही नहीं अक्षरा चाहिए। वहीं दूसरी ओर आरोही, अक्षरा से कहती है कि यह शादी जितनी जल्दी हो जाए उनता अच्छा है, क्योंकि वह एक बार फिर से अभिमन्यू को खोना नहीं चाहती है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शो में दिखाया जाएगा कि मंजरी फोन करके पूरे गोयनका हाउस को डिनर के लिए न्योता देती है। लेकिन कायरव, अक्षरा से कहता है कि वह वहां न जाए क्योंकि इससे स्थिति और बिगड़ सकती है।
इधर अभिमन्यू भी यह मनाता है कि अक्षरा डिनर के लिए बिरला हाउस न आए। लेकिन जैसे ही गोयनका परिवार बिरला हाउस पहुंचता है, वे देखते हैं कि कुछ ही देर में अक्षरा भी हाथ में सामान लिये वहां पर पहुंच जाती है। उसे वहां आता देख सभी हैरान रह जाते हैं। अब देखना यह है कि अक्षरा को देख, अभिमन्यू क्या कदम उठाएगा।