Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों टीवी की दुनिया में खूब धमाल मचा रहा है। शो में आए दिन आ रहे मोड़ और ट्विस्ट ने शो को लेकर फैंस में अलग ही एक्साइटमेंट बना रखी है। हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया गया कि अक्षरा, अभिमन्यू, आरोही और नील स्वास्थ्य शिविर में गए थे, जहां आग लग गई। हादसे में अभिमन्यू कैंप में फंस गया था, जिसे जान पर खेलकर खुद अक्षरा ने बचाया। लेकिन उसके जाने के बाद आरोही ने अभिमन्यू के सामने झूठ बोल दिया कि उसकी जान उसने बचाई। हालांकि शो में आए ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं, क्योंकि जल्द ही आरोही की पोल अक्षरा के सामने खुल जाएगी।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आया कि एक तरफ आरोही ने अभिमन्यू से कह दिया कि अक्षरा चली गई। वहीं दूसरी ओर जब अक्षरा ने आरोही से अभिमन्यू के बारे में पूछा तो उधर उसने अक्षरा से भी झूठ बोल दिया कि वह चला गया। आरोही की इन बातों से अक्षरा और अभिमन्यू के बीच दरार आ गई। दोनों एक-दूसरे से मिले बिना ही अपने-अपने घर चले गए।

अक्षरा को कार में बैठाने के बाद आरोही जानबूझकर अभिमन्यू की कार में जाकर बैठ गई। वहीं जब वह बिरला हाउस पहुंची तो अभिमन्यू ने सबके सामने बताया कि आरोही ने उसकी जान बचाई। अभिमन्यू की बातें सुनकर मंजरी खुश हो जाती हैं और उसे गले लगा लेती हैं। वहीं अभिमन्यू के पापा उसे छोड़ने और गोयनका परिवार का धन्यवाद करने के लिए गोयनका हाउस पहुंचते हैं।

अभिमन्यू के पिता सबके सामने बताते हैं कि आरोही ने अभिमन्यू की जान बचाई और वह उसका यह एहसान कभी नहीं भूलेंगे। उनकी यह बातें सुनकर जहां गोयनका परिवार के बाकी सदस्यों को खुशी होती है तो वहीं अक्षरा समझ जाती है कि आरोही ने सबसे झूठ कहा है। वह मन ही मन कहती है, “आरोही ने झूठ बोला।” इससे जुड़ा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

शो में अब देखना यह रहेगा कि आरोही का झूठ सामने आने के बाद अक्षरा क्या कदम उठाएगी। वह अभिमन्यू को आरोही का सच बताएगी या अपनी बहन की इस गलती को भी यूं ही माफ कर देगी।