Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। शो की कहानी नायरा और कार्तिक के इर्द-गिर्द घूमती हुए नजर आती है। इस बीच शो में जबरदस्त मोड़ देखने को मिला है। नायरा ने गोयनका परिवार को बचाने के लिए अपनी नकली जुड़वा बहन टीना का खेल रचा हुआ है। बहुत जल्द नायरा की पोल खुलने वाली है और कार्तिक के परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूटने वाला है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सीता को नायरा पर शक है लेकिन नायरा किसी ना किसी तरह से उसकी आंख में धूल झोंक ही देती थी। लेकिन इस बार नायरा के साथ कुछ ऐसा होगा जिसके चलते सभी लोग शॉक में रह जाएंगे। टेलीचक्कर में छपी रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही नायरा का सच सीता के सामने आ जाएगा। दरअसल सीता के बेटे कुंदन को नायरा के गेम प्लान की भनक लग जाएगी। ऐसे में वो सीता के सामने उसकी पोल खोलने की कोशिश करेगा।

सीता की एंट्री से नायरा है परेशान: सीता के मन में नायरा के प्रति हमेशा से ही नफरत रही है ऐसे में एक बार फिर नायरा की वजह से गोयनका परिवार में बड़ा तमाशा होने वाला है। गोयनका परिवार की माली हालत ठीक नहीं चल रही है ऐसे में जल्द ही गोयनका हाउस की नीलामी भी शुरु हो जाएगी और कोई भी इन्वेस्टर नायरा और कार्तिक के साथ काम करने के लिए तैयार नहीं होगा।

बता दें कि सरकार द्वारा मेकर्स को सीरियल्स की शूटिंग दोबारा शुरू करने की इजाजत दे दी गई है। लेकिन इस दौरान मेकर्स को कई सारी शर्तों का पालन करना पड़ रहा है। ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीम भी शूटिंग के दौरान उचित सावधानी बरत रही है जिसमें एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी, सेट को सेनिटाइज करना, सेट पर डॉक्टर्स और नर्सेज सहित एम्बुलेंस का होना, सेट पर कम से कम लोगों का रहना जैसी बुनियादी सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है।