Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। शो की कहानी नायरा- कार्तिक और उनके परिवार के इर्द- गिर्द घूमती हुई नजर आती है। इस बीच शो के सेट से शिवांगी जोशी की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो की सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

वायरल हो रही तस्वीर में शिवांगी जोशी का बेबी बंप दिख रहा है, जिसके बाद से फैंस इस बात का अनुमान लगा रहे हैं कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा और कार्तिक के घर में एक बार फिर से नन्हा मेहमान आने वाला है। तस्वीर में शिवांगी जोशी पिंक रंग की एक ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस ड्रेस में शिवांगी जोशी काफी खूबसूरत लग रही हैं।शिवांगी जोशी की इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि बहुत जल्द कार्तिक और नायरा एक बार फिर से माता-पिता बनने वाले हैं।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai new episode
YRKKH: नायरा – कार्तिक के घर आएगा नन्हा मेहमान

वहीं फिलहाल शो की कहानी ने काफी दिलचस्प मोड़ ले लिया है। इस वक्त शो में दिखाया जा रहा है कि गोयंका परिवार का बिजनेस ठप होने को आया है नायरा और कार्तिक की जिंदगी में ‘टीना’ वापस आ गई है। लेकिन इस बार टीना कार्तिक और पूरे गोयंका परिवार की सहमती से आई है, सीता नायर के सामने नायरा हमशक्ल बहनों का किरदार निभाती दिख रही थी। ऐसे में अब परिवार इस बात से चिंता में है कि नायरा की चोरी पकड़ी जाने के बाद सीता देवी गोयंका परिवार को बरबाद कर देगी।

बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है कि शूटिंग फिर से शुरू हो चुकी है। सरकार द्वारा मेकर्स को सीरियल्स की शूटिंग दोबारा शुरू करने की इजाजत दे दी गई है। लेकिन इस दौरान मेकर्स को कई सारी शर्तों का पालन करना पड़ रहा है। इसमें सबसे अहम है एक्टर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी, सेट को सेनिटाइज करना, सेट पर डॉक्टर्स और नर्सेज सहित एम्बुलेंस का होना, सेट पर कम से कम लोगों का रहना, और खासकर 65 साल से अधिक आयु वाले लोगों को शूट करने की सख्त मनाई है।