Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। फिलहाल शो में कार्तिक और नायरा की बढ़ती हुई नजदीकियों के चलते फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है और दर्शक शो के हर एक एपिसोड को काफी एन्जॉय कर रहे हैं। ये रिश्ता… के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कायरव के मन में कार्तिक के लिए जहर इतना ज्यादा घुल गया है कि वो अपनी मम्मी नायरा से हमेशा के लिए फिर से गोवा चलने के लिए कहता है।

कायरव की गोवा जाने की बात सुन परेशान नायरा ये बात कार्तिक को बताती है और उससे कहती है कि हमें अभी वही करना होगा जिससे कायरव को खुशी मिले। हालांकि कार्तिक, नायरा के इस फैसले से खुश नहीं होता लेकिन वो मन मारकर बेटे की खुशी के लिए गोवा जाने के लिए तैयार हो जाता है। कार्तिक मन ही मन सोचता है कि उसी की वजह से कायरव की ये हालत हुई है और फिलहाल कायरव के लिए उदयपुर से दूर जाना ही बेहतर रहेगा।

इसके अलावा कार्तिक, कायरव से वादा करता है कि वो उसकी मम्मी नायरा से दूर रहेगा लेकिन उसे भी उससे वादा करना होगा कि अब कभी वो रोड पर दौड़ने की गलती दोबारा नहीं करेगा। और उसके कुछ ही देर बाद नायरा बेटे कायरव के साथ भारी मन से गोवा के लिए रवाना हो जाएगी। बता दें कि ये रिश्ता… में पहले के एपिसोड में दिखाया गया था कि कायरव के मन में कार्तिक के लिए नफरत इस कदर घुल जाती है कि अपने बर्थडे के मौके पर कायरव को पापा कार्तिक की कुछ बातें पसंद नहीं आती और वो पार्टी में कार्तिक से बदतमीजी करता है तो इस बीच नायरा कायरव को बुरी तरह से डांट देती है। ये देखकर कायरव और गुस्सा हो जाता है और घर से भागकर बाहर रोड पर चला जाता है जहां उसका एक्सिडेंट हो जाता है।