स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों दर्शकों का पसंदीदा कार्यक्रम बना हुआ है। शो में आए दिन ऐसे टर्न एंड ट्विस्ट्स देखने को मिल रहे हैं, जिसने शो के प्रति लोगों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ाकर रख दिया है। हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया गया कि अक्षरा के लिए की गई अभिमन्यू की मेहनत रंग लाती है और उसकी जान बच जाती है। वह भगवान के पास जाकर भी अक्षरा की सलामती के लिए प्रार्थना करता है। दूसरी ओर महिमा कोशिश करती है कि अभिमन्यू, अक्षरा के साथ ही रहे।
अभिमन्यू, अक्षरा के पास ही बैठा रहता है कि अचनाक उसे होश आ जाता है। लेकिन शो में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया जाएगा कि अक्षरा आरोही की सच्चाई पता करने की कोशिश करती है, इसके साथ ही आरोही की जगह उल्टा उसे शगुन की मेहंदी लग जाती है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड से जुड़े कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया कि अक्षरा आंख खोलती है तो उसके सामने जूनियर डॉक्टर बैठा होता है, जिसे देख वह हैरान हो जाती है। उसे मन ही मन महसूस होता है कि उसके पास अभिमन्यू बैठा हुआ था, जो कि उससे बातें भी कर रहा था।
हालांकि नर्स के जरिए अक्षरा को पता चल जाता है कि उसकी जान किसी और ने नहीं बल्कि अभिमन्यू ने बचाई है। अक्षरा यह सुनकर काफी दुखी होती है और उसे याद कर ‘ओ कान्हा’ गाने लगती है। अक्षरा की आवाज सुनकर अभिमन्यू वार्ड के पास पहुंच तो जाता है, लेकिन अंदर एंट्री नहीं करता। कहीं न कहीं उसे महसूस होने लगता है कि अक्षू भी उसे बेहद प्यार करती है।
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अक्षरा अपने घर चली जाएगी, लेकिन वह आरोही से अपने पुराने सवाल का जवाब जानने की कोशिश करती है। आरोही के कुछ न बताने पर वह सोचती है कि उसे अभिमन्यू और आरोही की शादी होने देनी चाहिए या नहीं। इसके साथ ही गोयनका परिवार में हल्दी की तैयारियां चलती हैं, लेकिन शगुन की हल्दी आरोही की जगह अक्षरा को लग जाती है।