Yeh Rishta Kya Kehlata Hai SPOILER ALERT: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को दर्शक बड़े ही रोमांच के साथ देख रहे हैं। एक तरफ कार्तिक और नायरा की जिंदगी में टर्न तो दूसरी तरफ वेदिका की लाइफ में अंजान शख्स की एंट्री। ये टर्न और सस्पेंस भरा ड्रामा फैंस को खूब पसंद आ रहा है। ये रिश्ता… में जल्द ही दर्शकों को हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। कोर्ट रूम ड्रामा खत्म होने के बाद, हमें वेदिका के एक्स का एक नया पेचीदा ट्रैक देखने को मिलेगा। पिकंविला में छपी रिपोर्ट के अनुसार शो में हमें देखने को मिलेगा कि गोयनका और सिंघानिया दोनों परिवार दशहरा का त्योहार भव्य तरीके से मनाएंगे।

वेदिका भी दशहरा के समारोह में व्यस्त होगी। इस दौरान वेदिका भगवान से प्रार्थना करती है कि उसकी जिंदगी में सबकुछ ठीक हो जाए क्योंकि वो किसी भी हाल में कार्तिक को खोना नहीं चाहती है। लेकिन उसका एक सीक्रेट लेटर लीक हो जाएगा जो उसके पूर्व पति के बारे में खुलासा करेगा। शो में दिखाया जाएगा कि एक रहस्यमय टैटू वाला आदमी वेदिका का पीछा करता है जिसे उसका राज पता है और वो उसे गोयनका के खिलाफ जाने के लिए ब्लैकमेल करेगा। इस बीच नायरा को पता चलेगा कि वेदिका किसी चीज को लेकर काफी परेशान है और वो वेदिका को मदद की पेशकश करेगी।

आखिरकार नायरा को वेदिका के एक्स के बारे में पता चल जाएगा हम देखेंगे कि कार्तिक को भी वेदिका की सच्चाई का पता चल जाएगा जिसके चलते वो कोई बड़ा कदम उठाएगा। वहीं फिलहाल शो में दिखाया गया था कि कायरव, रावण की प्रतिमा के पीछे छिप जाता है जो जलने वाली होती है। हालाँकि, समय पर नायरा, कायरव को देखती है और उसे बचा लेती है। जिसके बाद कार्तिक क्रोधित हो जाता है और लापरवाही बरतने के लिए काफी गुस्सा करता है।