Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 2 September Preview/Written Episode: शिवांगी जोशी (नायरा) और मोहसिन खान (कार्तिक खान) स्टारर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इनदिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है। शो में नायरा अपने बेटे कार्तिक के कारण गोयंका हाउस में रहने के लिए मजबूर है। वहीं कार्तिक और वेदिका की शादी भी हो चुकी हैं। ऐसे में कार्तिक की लाइफ में वेदिका संग शादी के बाद भी नायरा है। सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स का तड़का देखने को मिलेगा। सोमवार के एपिसोड में कार्तिक को एक अहम फैसला लेना होगा।

शो के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कार्तिक वेदिका और नायरा में से किसी को एक चुनेगा। बेटे कायरव की तबीयत ठीक न होने के कारण कार्तिक नायरा और कायरव को अपने घर ले आया है। कायरव ने भी नायरा को कार्तिक के घर पर रहने के लिए कहा है। कार्तिक-नायरा को एक साथ देखकर वेदिका को जलन हो रही है। आने वाले एपिसोड में वेदिका नायरा को घर से निकल जाने के लिए कहेगी। इसके बाद दादी सुहासिनी भी कार्तिक से एक फैसला लेने की बात कहेंगी। इसके बाद कार्तिक नायरा और वेदिका में से किसी एक को चुनेगा।

बीते दिनों ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो के एक ट्रैक में नायरा को कार्तिक ने अपनी एक्स वाइफ बताया था। इस बात से नाराज शो के फैन्स ने मेकर्स और स्टार्स के लिए अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर की थी। शो अपने ट्विस्ट के कारण लगातार टीआरपी चार्ट पर टॉप कर रहा है। अब फैन्स के मन में सवाल है कि क्या नायरा-कार्तिक हो पाएंगे एक-दूसरे के?